Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आखिरकार दुनिया को कोरोना वायरस के बारे में बताने वाले डॉक्टर की मौत पर चीन की सरकार ने मांगी माफी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आखिरकार दुनिया को कोरोना वायरस के बारे में बताने वाले डॉक्टर की मौत पर चीन की सरकार ने मांगी माफी

नई दिल्ली । दुनिया भर में एक प्रचंड महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के बारे जिस डॉक्टर ने चीन के साथ ही पूरी दुनिया को आगाह किया था, उसकी मौत पर आखिरकार चीन की सरकार ने उसके परिजनों से माफी मांगी है । भले ही अब डॉक्टर ली वेनलियांग के परिवार से चीन सरकार ने माफी मांगी हो , लेकिन अब से पहले अस्पताल के अफसरों ने वेनलियांग पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी । उनकी मौत भी इस जानलेवा वायरस के चलते ही हुई थी।

बता दें कि ली की मृत्यु के बाद चीन की सत्ताधारी कॉम्युनिस्ट पार्टी ने उनके परिवार से माफी मांगी है । चीन सरकार की अनुशासन मामलों की समिति ने यह माना कि डॉ, ली वेनलियांग की चेतावनी को समझने में चीन से बड़ी भूल हुई । इस संदर्भ में डॉ. ली को चेतावनी देने वाले दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।


बता दें कि डॉ. ली वुहान शहर के ही एक अस्पताल में डॉक्टर थे । पिछले साल दिसंबर में ली ने पहली बार एक मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण देखे थे । ऐसे में उन्होंने सोशल चैट ग्रुप पर डॉक्टरों के एक समूह को इस बारे में जानकारी दी । 30 दिसंबर को भेजे गए इस मैसेज में उन्होंने डॉक्टर्स को कोरोना वायरस से संभलकर रहने की सलाह भी दी थी । बताया कि उन्होंने सार्स (SARS) फैमिली के एक नए कोरोना वायरस की पहचान की है । इस वायरस ने 2002-2003 के दौरान 800 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी । 

हालांकि, कुछ समय बाद वो ग्रुप चैट लीक हो गई और पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने इसे लेकर डॉ. ली पर कार्रवाई शुरू कर दी । उनसे एक पत्र भी साइन कराया गया था जिसमें उन्हें अफवाह फैलाने के लिए जिम्मेदार माना गया । डॉ. ली की चेतावनी को अनदेखा करना आज न सिर्फ चीन बल्कि पूरी दुनिया को भारी पड़ रहा है । अकेले चीन में ही 80 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं । चीन में अब तक तकरीबन 3200 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है, जबकि 70 हजार से ज्यादा मरीजों की रिकवरी हो चुकी है । 

Todays Beets: