Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना का कहर LIVE - महामारी से भारत में तीसरी मौत , संक्रमित के संपर्क में आने वाले केंद्रीय मंत्री ने खुद को घर में कैद किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना का कहर LIVE - महामारी से भारत में तीसरी मौत , संक्रमित के संपर्क में आने वाले केंद्रीय मंत्री ने खुद को घर में कैद किया

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के चलते तीसरी मौत हो गई है । इस बार मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 वर्ष शख्स की इस महामारी के चलते मौत हुई है । इस सब के साथ ही अब भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 128 हो गई है। जहां कुछ लोगों के ठीक होने की खबरें भी आ रही हैं । इस दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने अपने आप को दिल्ली में अपने को घर में 'कैद. कर लिया है । असल में वह केरल , एक कांफ्रेंस में गए थे, जहां वह एक कोरोना से संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे । इसके बाद केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने एहतिहातन अपने आपको होम क्वारंटाइन किया है। उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया है, लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है । 

मुंबई में एक बुजुर्ग की मौत

इस सब के बीच देश मे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तीन हो गया है । मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की इस महामारी के चलते मौत हो गई है । अब तक कोरोना भारत के 15 राज्यों में अपने पांव पसार चुका है । इसमें सबसे ज्यादा 39 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं । 

विदेशों से आने वालों पर ठप्पा

इस दौरान सरकार ने फैसला लिया है कि विदेशों से भारत आने वाले लोगों के हाथों पर एक मुहर लगाई जाएगी , उन्हें 14 दिन तक निगरानी में रहना होगा। हालांकि दो बार उनके टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें घर जाने दिया जाएगा । 

कई मरीज ठीक भी हो रहे


इस सबके बीच एक अच्छी खबर यह भी आ रही है कि इलाज के दौरान कई मरीज ठीक भी हुए हैं । भारत में सबसे पहले कोरोना की चपेट में आए शख्स तो घर भेज दिया गया । सरकार ने डिस्चार्ज पॉलिसी भी बनाई है ।  इसके तहत 24 घंटे में दो नेगेटिव सैंपल के बाद ही कोरोना पीड़ित को घर भेजा जाएगा । 

नोएडा में दो नए संक्रमित मिले

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए हैं । नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले है । दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है । 

बिहार- छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थगित

इस दौरान बिहार में कोरोना वायरस के चलते विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है ।  ओडिशा में सभी टूरिस्टों से पुरी छोड़ने की अपील की गई है । छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र को 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है । कोरोना वायरस के मद्देनजर असम में सभी टाइगर रिजर्व, सैंक्चुअरी, नेशनल पार्कों को 17 से 29 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है ।  IIT रूड़की ने कोरोना वायरस के संदिग्ध आठ भारतीय और एक विदेशी स्टूडेंट को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा है ।

 

Todays Beets: