Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना MONDAY LIVE - मरने वालों का आंकड़ा 29 पर पहुंचा , संक्रमित लोगों की संख्या 1160 हुई, जानें देशभर का हाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना MONDAY LIVE - मरने वालों का आंकड़ा 29 पर पहुंचा , संक्रमित लोगों की संख्या 1160 हुई, जानें देशभर का हाल

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के चलते देश में मरने वालों बढ़ रहा है, सोमवार सुबह तक मिले आंकड़ों के मुताबिक , अब तक देश में देश में 1160 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं , वहीं इस महामारी में मरने वालों का आँकड़ा भी 29 हो गया है । हालांकि इस सबके बीच देशभर में अबतक 98 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है । विभिन्न राज्यों से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की खबरें आ रही है , जहां अकेले महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 200 को पार कर गया है , वहीं केरल , यूपी और दिल्ली में भी लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । इतनी नकारात्मक खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह भी सामने आई है कि मोदी सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि वह 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाने नहीं जा रही है । 

योगी आदित्यनाथ आएंगे नोएडा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज नोएडा का दौरा कर सकते हैं । उत्तर प्रदेश में नोएडा में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं । यहां आने से पहले लखनऊ में यूपी सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश के हालात पर चर्चा की । 

योगी ने मजदूरों के खातों में डाले 1-1 हजार रुपये

इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को 1-1 हजार रुपये देने का फैसला किया है । प्रदेश के 60 लाख मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 1-1 हजार रुपये भेजे गए । इससे पहले 20 लाख मजदूरों को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी गई थी ।  योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अन्त्योदय योजना, मनरेगा और श्रम विभाग में पंजीकृत करीब 1 करोड़ 65 लाख 31 हजार मजदूरों को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी । इसके अलावा जरूरतमंदों को एक महीने का निशुल्क राशन देने के निर्देश जारी किया गया है । इन परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल मुफ्त मिलेगा । इसके अलावा पेंशन का लाभ उठा रहे 83.83 लाख लोगों को दो महीने की अग्रिम पेंशन दी जा रही है । 

इंदौर में नए 8 मामले उजागर

सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 7 लोग इंदौर और एक उज्जैन के निवासी है, जो कि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं ।

महाराष्ट्र में 35 लोग ठीक हुए


महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के केस की संख्या 215 तक पहुंच गई है । राज्य में अबतक 8 की मौत हुई है और 35 डिस्चार्ज हो चुके हैं । महाराष्ट्र में मुंबई में 3, पुणे में 5, नागपुर में दो, कोल्हापुर-नासिक में एक-एक नया केस सामने आया है । 

अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई

मुंबई में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है । व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना वायरस को लेकर अफाह फैलाई और कहा कि कुछ इलाकों में मिलट्री बुला ली गई है और लोगों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है । पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज किया है ।

राज्य कर रहे श्रमिकों के लिए बसों का इंतजाम

देश के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन के बीच हजारों प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं । दिल्ली-एनसीआर से लेकर दक्षिण के कई राज्यों में मजदूर अपने गांव वापस जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े । इस बीच कई राज्य सरकारों ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम करवाया, ताकि मजदूर अपने घर जल्द से जल्द पहुंच सकें ।

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला

लॉकडाउन की वजह से काम और खाने-पीने के संकट में आए हजारों मजदूरों और गरीब लोगों ने दिल्ली-एनसीआर से प्रवास किया । इस दौरान हजारों की संख्या में लोग पैदल ही घर लौटते नज़र आए, जिसके बाद कुछ बसों का इंतजाम करवाया गया । अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है, जहां प्रवासी मजदूरों की मदद, उनकी वापसी के लिए प्रशासन को निर्देश देने की अपील की गई है ।

Todays Beets: