Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब भारत में बनेंगी असॉल्ट राइफल - रडार , ''आत्मनिर्भर भारत'' के तहत मोदी सरकार ने लगाई 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर रोक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब भारत में बनेंगी असॉल्ट राइफल - रडार ,

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों लॉकडाइन के दौरान अपने एक संबोधन में देशवासियों से देश को ''आत्मनिर्भर भारत '' बनने का आह्वान किया था । इसी क्रम में सरकार भी आगे बढ़ रही है । यही कारण है कि अब भारत सरकार ने रक्षा क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए अब असॉल्ट राइफल, आर्टिलरी गन, रडार, हल्के जंगी हेलिकॉप्टर समेत करीब 101 रक्षा सामानों को अब भारत में ही बनाने का फैसला किया है । अब तक ये रक्षा उत्पाद भारत आयात करवाता था । भारत ने इन 101 रक्षा उत्पादों के आयात पर रोक भी लगा दी है । हालांकि भारत सरकार ने इस रोक को चरणबद्ध तरीके से 2025 तक पूरी तरह लागू करने का ऐलान किया ताकि तब तक भारत खुद इन सभी रक्षा उत्पादों का उत्पादन शुरू दे। सरकार का कहना है कि इस फैसले से देश में रोजगार के कई अवसर भी पैदा होने वाले हैं ।

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ।  उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने 12 मई 2020 को देशवासियों कोसंबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया था । पीएम की इस अपील पर काम करते हुए सैन्य मामलों के मंत्रालय (DMA) और रक्षा मंत्रालय ने 101 सामानों की लिस्ट बनाई है और इनके आयात पर रोक लगाई है । 101 उपकरणों और हथियारों की सूची में से 69 के आयात पर तो दिसंबर 2020 से ही रोक लग जाएगी । 

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद अब भारत खुद आर्टिलरी गन, जमीन से हवा में मार करने वाली छोटी दूरी की मिसाइलें, शिप से छोड़ी जा सकने वाली क्रूज मिसाइलें, असॉल्ट राइफल, हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर, रडार, बैलेस्टिक हेलमेट, बुलेट प्रूफ जैकेट और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को बनाने की ओर कदम बढ़ाएगा , इतना ही नहीं सरकार ने इनके आयात पर भी चरणबद्ध तरीके से रोक लगाने का ऐलान कर दिया है । 


राजनाथ सिंह ने इस ऐलान से पहले कहा कि रक्षा उत्पादों के आयात पर रोक लगाने से पहले इस पर मंथन किया गया है कि सेना की ऑपरेशनल एक्टिविटी प्रभावित न हो और इन सामानों को तय समयसीमा के तहत भारत में ही तैयार किया जा सके ।

विदित हो कि दिसंबर 2021 के बाद भारत व्हील्ड आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल, लाइट मशीन गन, असॉल्ट राइफल, माइन एंटी टैंक, माइन एंटी पर्सनेल ब्लास्ट, ग्रेनेड जैसे उच्च तकनीक के आयात पर भी रोक लगा देगा और इसका देश में ही उत्पादन शुरू कर देगा ।बता दें कि सरकार ने रक्षा उत्पादों के आयात पर चरणबद्ध तरीके से रोक लगाने का फैसला इसलिए लिया है ताकि  किसी भी हालत में सेना की कार्यक्षमता प्रभावित न हो।

 

Todays Beets: