Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन से सीमा विवाद के बीच पैगॉन्ग झील के करीब भारतीय पैरा कमांडोज ने किया युद्ध अभ्यास , रक्षामंत्री ने किया दौरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन से सीमा विवाद के बीच पैगॉन्ग झील के करीब भारतीय पैरा कमांडोज ने किया युद्ध अभ्यास , रक्षामंत्री ने किया दौरा

नई दिल्ली । चीन से साथ जारी विवाद के बीच शुक्रवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लेह के स्टकना में पहुंचे । इस दौरान पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया , जिसका रक्षामंत्री ने अवलोकन किया । बता दें कि पैंगॉन्ग झील वही इलाका है, जहां सबसे पहले भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे ।  आज भारत पैंगॉन्ग झील के पास अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है । इतना ही नहीं वायुसेना के कई हेलिकॉप्टर पैंगॉन्ग झील के पास मंडरा रहे हैं । थल सेना और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल के लिए भी यह ऑपरेशन काफी महत्वपूर्ण है । इस दौरान दुश्मनों के टैंक उड़ाने का पूरा अभ्यास किया गया । 

बता दें कि सीमा विवाद को लेकर चीन के साथ जारी गतिरोध के बाद पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत जारी है । पिछले दिनों लगातार 14 घंटे की बातचीत के बाद कुछ मुद्दों पर सहमति बनी तो कुछ पर अभी भी गतिरोध बरकरार है। 


विदित हो कि पूर्वी लद्दाख में जब भारत और चीन के बीच विवाद शुरू हुआ था, तब आगरा और दूसरी जगहों से पैरा कमांडोज को लद्दाख भेजा गया था । युद्ध के हालात को देखते हुए पैरा कमांडोज की तैनाती की गई थी । पैरा कमांडोज को ऊंची पहाड़ी वाले इलाके जैसे गलवान घाटी, पैंगॉन्ग लेक और दौलत बेग ओल्डी में युद्ध लड़ने के लिए तैनात किया गया था । 

असल में भारत - चीन के बीच जारी गतिरोध को कम करने की कोशिशों के बीच चीनी सेना कई इलाकों से पीछे भी हट रही है, लेकिन भारत हर मोर्चे पर तैयार है ।  इस सबके बीच शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह का दौरा किया , इस दौरान पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया । करीब 13 हजार 800 फीट की ऊंचाई से पैरा कमांडोज के इस युद्ध अभ्यास के दौरान वायुसेना के कई हेलिकॉप्टर पैंगॉन्ग झील के पास मंडरा रहे हैं ।  थल सेना और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल के लिए भी यह ऑपरेशन काफी महत्वपूर्ण है । भारत, चीन को बता रहा है कि हम हर चालबाजी का जवाब देने के लिए तैयार हैं । 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ये दौरा उस वक्त हो रहा है, जब सीमा में तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत जारी है. कई मोर्चों पर चीन के वापस जाने की सहमति बन गई है । 

Todays Beets: