Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Delhi election result LIVE - रुझानों में 'आप' को मिला बहुमत , भाजपा ने सुधारा प्रदर्शन , जानें दिग्गजों के हाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Delhi election result LIVE - रुझानों में

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई है । शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने सुबह 8.30 बजे तक 53 सीटों पर बढ़त बना ली है । वहीं भारतीय जनता पार्टी भी 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं । हालांकि कांग्रेस का प्रदर्शन एक बार फिर दिल्लाी में बहुत खराब नजर आ रहा है । शुरुआती रुझानों में एक बार साफ नजर आ रही है कि जहां आप के बागी विधायक खड़े , या जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार भी ठीक-ठाक वोट पा रहे हैं , ऐसी त्रिकोणीय सीट पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है। इस सब के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर से पार्टी के मुख्यालय जाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने अपना फैसला दे दिया है , थोड़ी देर में सब को पता चल जाएगा कि आखिर दिल्ली के दिल में क्या है । 

जानें अब तक की खास बातें

इस दौरान कहा जा रहा है कि पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल दोपहर बाद कनॉट प्लेस स्थिति हनुमान मंदिर में जाकर पूजा करेंगे । हालांकि पिछले दिनों हनुमान मंदिर में पूजा करने के लेकर वह भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए थे । 

- भाजपा ने आम आदमी पार्टी की बढ़त पर कहा कि यह शुरुआती दौर है और जैसे जैसे आगे के चरणों में नतीजे आएंगे , भाजपा अपनी सीटों में बड़ा सुधार करेगी ।   शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद भी भाजपा लगातार जीत के दावे कर रही है । BJP सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि आप देखिएगा इस बार भाजपा की ही सरकार बनेगी । अभी सिर्फ शुरुआती रुझान हैं, लेकिन नतीजों की तस्वीर बिल्कुल अलग होगी ।

जानें दिग्गजों की सीट का हाल

-अरविंद केजरीवाल अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं

-ओखला से आप के नेता अमानुतुल्ला भी आगे चल रहे हैं।

-द्वारका सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आदर्श शास्त्री पीछे चल रहे हैं , पिछली बार वह आम के विधायक थे।


-कालकाजी से आप की आतिशि आगे चल रही है

-गांधी नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली पीछे चल रहे हैं।

-विश्वास नगर से भाजपा के ओम प्रकाश आगे चल रहे हैं।

-बाबरपुर से आप के गोपाल राय आगे चल रहे हैं।

-राजेंद्र नगर से आप के राधव चड्ढा आगे चल रहे हैं।

-पड़पड़गंज से आम के मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं।

- चांदनी चौक से अलका लांबा पीछे चल रही है , वह इस बार कांग्रेस से उम्मीदार है

-मॉडल टाउन सीट से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं

Todays Beets: