Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जनता बेहद गुस्सा में, कह रही है मोदीजी विकल्प नहीं, पहले इन्हें हटाओ - केजरीवाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जनता बेहद गुस्सा में, कह रही है मोदीजी विकल्प नहीं, पहले इन्हें हटाओ - केजरीवाल

नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में हो रहे लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में कई सीटों पर भाजपा की हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा- “आज के नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लोगों में बहुत ज़्यादा ग़ुस्सा है। अभी तक लोग पूछते थे - विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ”।

बता दें कि गुरुवार को उपचुनावों के नतीजे सामने आए, जिनमें 4 लोकसभा सीटों में से भाजपा की 3 सीटों पर हार हुई है। इसके बाद जहां एनडीए के नेताओं ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया, वहीं मोदी के धुरविरोधियों में से एक दिल्ली के सीएम ने भी पीएम पर कटाक्ष मारता हुआ एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने हाल में मोदी सरकार की नीतियों पर लोगों के गुस्से का जिक्र करते हुए, जनता द्वारा उन्हें ही सत्ता से हटाने के लिए यह जनादेश आने की बात कही।

हालांकि इससे पहले जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने भी मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा। अपने बयान में त्यागी ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के चलते लोगों में गुस्सा था। यही गुस्सा उपचुनावों में हमारी हार का कारण बना। त्यागी ने तो इस दौरान यहां तक कह दिया कि एनडीए के दल इस समय खुद को अलग थलग समझ रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले इस सब को दुरुस्त करना होगा।


इसी क्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी जदयू-भाजपा सरकार पर निशाना साधने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालूवाद की जीत हुई और देश में नफरत फैलाने वालों की हार हुई है। बिहार की जनता ने साफ कर दिया है कि वो आने वाले समय में भाजपा को भी सत्ता से उखाड़ फेकेंगी।

 

Todays Beets: