Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब दिल्ली में दूल्हा नहीं चढ़ पाएगा ‘घोड़ी’, केजरीवाल सरकार ने लगाया प्रतिबंध 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब दिल्ली में दूल्हा नहीं चढ़ पाएगा ‘घोड़ी’, केजरीवाल सरकार ने लगाया प्रतिबंध 

नई दिल्ली। नई दिल्ली में होने वाली शादियों के दौरान दूल्हा घोड़ी नहीं चढ़ पाएगा। दिल्ली सरकार ने शादियों में घोड़ों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। घोड़ों में जानलेवा ग्लेंडर्स संक्रमण के वायरस मिलने की पुष्टि होने के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर शादियों में घोड़ी की सेवा देने वालों पर पड़ा है। ऐसे में शादियों के भी प्रभावित होने की संभावना है।

संक्रमण की पुष्टि

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद घोड़ी वालों ने सरकार से इस बात की मांग की है कि शादियों के सीजन के दौरान उन्हें छूट दी जाए। बता दें कि दिल्ली में नए साल यानी की जनवरी से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। बता दें कि राजा गार्डन स्थित संजय गांधी पशुपालन केंद्र ने कुछ समय पहले घोड़ों के करीब 13 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसके बाद हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीआई) ने 7 सैंपल में ग्लेंडर्स संक्रमण पाए जाने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें - हिमाचल में आज से जय'राम' राज, 13वें मुख्यमंत्री के रूप में ठाकुर ने ली शपथ


अधिसूचना जारी

आपको बता दें कि ग्लेंडर्स संक्रमण इंसानों के लिए जानलेवा माना जाता है। जानकारों का ऐसा मानना है कि पशुओं के अलावा इंसानों में भी यह तेजी से फैलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस संक्रमण का कोई उपचार भी नहीं है।  यही वजह है कि दिल्ली सरकार की विकास आयुक्त मनीषा सक्सेना ने घोड़ों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अधिसूचना जारी कर दी है।

घोड़ियों की बुकिंग

यहां इस बात पर गौर करना जरूरी है कि नए साल में 15 जनवरी के बाद से शादियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा और ऐसे में अभी लिए गए इस फैसले से घोड़ीवालों के काम पर काफी बुरा असर पडे़गा। घोड़ीवालों का कहना है कि वे घोड़ियों की बुकिंग का एडवांस ले चुके हैं ऐसे में उन्होंने सरकार से शादियों के दौरान इस प्रतिबंध को हटाने की मांग की है।  

Todays Beets: