Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जामिया हिंसा - दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट , शरजील समेत 17 लोगों को बनाया आरोपी , जामिया का कोई छात्र शामिल नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जामिया हिंसा - दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट , शरजील समेत 17 लोगों को बनाया आरोपी , जामिया का कोई छात्र शामिल नहीं

नई दिल्ली । जामिया हिंसा प्रकरण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। असल में हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है । इस चार्ज शीट में 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है । हालांकि इस दौरान खबर है कि चार्जशीट में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है , उनमें से एक भी जामिया का छात्र नहीं है । इसी क्रम में चार्जशीट में 100 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज हैं । इस चार्जशीट को लेकर खबर है कि इसे बेहद गोपनीय तरीके से गत  13 फरवरी को साकेत कोर्ट में दर्ज करवाया गया है । इस सब के साथ ही साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि हिंसा वाली जगह से पुलिस को खाली कारतूस भी मिले थे। इस चार्जशीट में शरजील इमाम का भी नाम शामिल है । 

बता दें कि गत 15 दिसंबर को नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जामिया क्षेत्र में हुई हिंसा को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । एख बार फिर से इलाके में हुई हिंसा के साथ जामिया यूनिवर्सिटी के भीतर सुरक्षाबलों द्वारा उपद्रवियों की पिटाई का नया वीडियो वायरल हो रहा है । इस सब के बीच खबर आई है कि दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा को लेकर अपनी चार्जशीट साकेत कोर्ट में दाखिल कर दी है । इसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज हैं ।


चार्जशीट में 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है । इसके साथ ही हिंसा का आरोपी कौन है इसका पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहचान और तस्वीरें भी साझा की हैं । इस हिंसा को लेकर अभी तक कुल 17 गिरफ्तारियां हुई हैं. इनमें 9 NFC और 8 जामिया इलाके से हुई हैं , हालांकि, चार्जशीट में किसी छात्र का नाम नहीं है ।     दिल्ली पुलिस ने धारा 307, 147, 148,149, 186, 353, 332, 427 और अन्य धारा के तहत चार्जशीट दाखिल की है । 

इस चार्जशीट के मुताबिक , 15 दिसंबर को हुई हिंसा में 95 लोग घायल हुए थे. इनमें 47 पुलिसकर्मी हैं । इस दौरान उपद्रवियों ने हिंसा के दौरान 6 बसें, 3 निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। इतना ही नहीं अपनी चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने PFI का भी उल्लेख किया है । पुलिस ने उनकी भूमिका की जांच का भी जिक्र किया है । 

Todays Beets: