Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान, हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान, हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का असर अब सिस्टम में नजर आने लगा है । पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद से मेडिकल एसोसिएशन भारी गुस्से में है । इस घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं  । तो वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों पर ही हमलावर हैं । बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर अब देश के अन्य हिस्सों में भी दिखना शुरू हो गया है । आमल ये है कि बंगाल के साथ ही दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है । वहीं पश्चिम बंगाल में तीमारदारों की ओर से डॉक्‍टरों के साथ की गई मारपीट के बाद हुई डॉक्‍टरों की हड़ताल के खिलाफ कलकत्‍ता हाईकोर्ट में गुरुवार को याचिका लगाई गई है, जिस पर कलकत्‍ता हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी ।

 

मिली जानकारी के अनुसार , हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिकार में डॉक्टरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की गई है । याचिका दायर करने वाले डॉक्टर कुणाल साहा के वकील श्रीकांत दत्त ने बताया बीते 10 जून को कोलकाता के नील रतन सरकार अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद दो डॉक्‍टरों को उसके परिजनों की ओर से बुरी तरह पीटा गया ।


इस घटना के बाद एनआरएस अस्पताल के चिकित्सक को घायल अवस्था में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया । इसके विरोध में एनआरएस यानी नील रतन सरकार अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी, जिसके चलते काफी मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

बता दें कि इस घटना के विरोध में कई शहरों में डॉक्टर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं । इस सब के चलते मरीजों की आफत आ गई है । दिल्ली में AIIMS के बाहर मरीजों के परिजन परेशान घूमते नजर आए । इस सब के बीच AIIMS के डॉक्टर दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मिलने पहुंच गए हैं । इससे पहले राजधानी दिल्ली में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने हड़ताल बुलाई है, जिसका असर AIIMS जैसे बड़े

अस्पतालों में देखने को मिल रहा है। मुंबई और यूपी के वाराणसी में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है । इसी क्रम में पंजाब, केरल, राजस्थान, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश में भी डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया है ।

 

Todays Beets: