Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अहमदाबाद LIVE - मोदी को देख ट्रंप-मेलानिया ने भी उतारे अपने जूते , PM ने सूत कातने से लेकर तीन बंदरों तक का महत्व बताया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अहमदाबाद LIVE - मोदी को देख ट्रंप-मेलानिया ने भी उतारे अपने जूते , PM ने सूत कातने से लेकर तीन बंदरों तक का महत्व बताया

अहमदाबाद ।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने परिवार के साथ सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गए हैं । यहां पीएम मोदी ने खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया और एक जादुई रोड शो के साथ मोदी उन्हें गांधी आश्रम लेकर पहुंचे । यहां पीएम मोदी ने उन्हें साबरमति आश्रम स्थिति इस गांधी आश्रम में बापू से जुड़ी एक -एक वस्तु के बारे में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को बताया । पीएम मोदी ने जहां आश्रम पहुंचकर ट्रंप के साथ सबसे पहले बापू की तस्वीर पर सूत की माला चढ़ाई , वहीं  उन्होंने ट्रंप दंपत्ति को चरखे से सूत कातना भी बताया । इस दौरान एक खास वाक्या देखने को मिला , जब मोदी ने बैठने से पहले अपने जूते उतारे , दो उन्हें देख अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने भी अपने जूते उतारे । इस सब के बाद अब ट्रंप और मोदी का काफिला मोटेरा स्टेडियम की ओर आगे बढ़ गया है । 

क्या लिखा ट्रंप ने गांधी आश्रम की विजिटर बुक में...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने गांधी आश्रम दौरे के बाद वहां की विजिटर बुक पर एक संदेश लिखा । ट्रंप ने अपने इस संदेश में लिखा - मेरे महान दोस्त नरेंद्र मोदी , आपके इस शानदार दौरे के लिए बहुत बहुत आभार । इस संदेश में ट्रंप के साथ उनकी पत्नी ने भी अपने हस्ताक्षर किए । 

घुटनों के बल बैठ गए ट्रंप


साबरमति आश्रम स्थिति गांधी आश्रम में जिस दौरान पीएम मोदी ट्रंप को इस  आश्रम के इतिहास के बारे में बता रहे थे , वहीं ट्रंप भी बहुत उत्सुकता से सभी बातों को सुनते और चीजों को देखते नजर आए । इसी क्रम में जब मोदी ने ट्रंप को चरखा कातने के लिए रोका तो, ट्रंप बिना किसी झिझक के घुटनों के बल उस आसन पर बैठ गए । इसके बाद उनकी पत्नी भी वहां बैठी और आश्रम की महिला कर्मी ने उन्हें चरखा कातने के बारे में विस्तार से बताया । इस दौरान दोनों ने चरखा भी चलाया । 

गांधी जी के तीन बंदरों का महत्व बताया

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधी जी के तीन बंदलों की एक छोटी सी प्रतिमा के बारे में ट्रंप दंपत्ति को जानकारी दी । उन्होंने तीनों बंदरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये तीनों भारतीय संस्कृति का भी प्रतीक हैं , जिसमें बुरा न देखो , बुरा बोले और बुरा न कहो ...चरितार्थ होता है । 

ट्रंप की पीली टाई को लेकर चर्चा

इस दौरान पीएम मोदी की पीली टाई को लेकर भी काफी चर्चा रही  । अमूमन पीली टाई , उनके दृढ़ निश्चय और सकारात्मक स्वभाव को लेकर आगे बढ़ने की ओर इशारा करता हैं । अमूमन ट्रंप को लाल रंग की टाई में देखा जाता है , जिससे इतर इस बार उनकी पीली टाई भी चर्चा का विषय बन गई है ।

 

Todays Beets: