Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव आयोग ने दूरदर्शन को भेजा नोटिस , पूछा- पीएम मोदी का मैं भी चौकीदार कार्यक्रम क्यों किया लाइव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने दूरदर्शन को भेजा नोटिस , पूछा- पीएम मोदी का मैं भी चौकीदार कार्यक्रम क्यों किया लाइव

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग ने अपना रुख कड़ा कर दिया है। इस क्रम में बुधवार को आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने पर दुरदर्शन को नोटिस जारी किया है। गत 31 मार्च को दिल्ली में आयोजित इस करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम को दूरदर्शन ने लाइव दिखाया था, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी । इसी क्रम में चुनाव आयोग ने पिछले दिनों पीएम मोदी के नाम से चल रहे ‘नमो टीवी’ को लेकर भी आपत्ति जताते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।

PM मोदी LIVE - मैं चुनौती को भी चुनौती देना वाला इंसान , जब तक ये चौकीदार है देश तोड़ने वालों को सौ बार सोचना होगा

बता दें कि लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत मतदान आगामी 11 अप्रैल को होगा । इससे पहले देश में लागू आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। इस क्रम में आचार संहिता लागू होने के बावजूद दूरदर्शन द्वारा भाजपा नेता और पीएम नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया। इसे लेकर अब आयोग ने दूरदर्शन को नोटिस जारी किया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रसारण टीवी के साथ ही रेडियो और सोशल मीडिया पर हुआ था। इसी पर चुनाव आयोग ने सख्ती जताई है ।

सोनिया गांधी की नाराजगी का खुलासा , घोषणापत्र में राहुल की फोटो को नाराज, लगाई कमेटी सदस्य को जमकर फटकार


असल में  भारतीय जनता पार्टी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मार्च को देश के 500 स्थानों पर लोगों को सीधे संबोधित किया था।

इसी क्रम में पिछले दिनों चुनाव आयोग ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी करते हुए इन दिनों लाइव हो रहे नरेंद्र मोदी के ‘नमो टीवी’ पर भी आपत्ति जताई थी। आयोग ने मंत्रालय को नोटिस जारी कर पूछा था कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चैनल क्यों लॉन्च किया गया। इस पर अब मंत्रालय ने अपना जवाब दे दिया है , जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय टीवी चैनल का लाइसेंस देता है, जबकि नमो टीवी एक विज्ञापन पर है, जिसे अपने-अपने स्तर पर जारी किया जा रहा है। इसलिए इसके लिए उनकी अनुमति की जरूरत नहीं है, चैनल का पूरा खर्चा संबधित पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी ही वहन कर रही है।

 

Todays Beets: