Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती के साथ बिजनेस पार्टनर ने की धोखाधड़ी , ईओडब्ल्यू सेल में शिकायत दर्ज

अंग्वाल संवाददाता
वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती के साथ बिजनेस पार्टनर ने की धोखाधड़ी , ईओडब्ल्यू सेल में शिकायत दर्ज

नई दिल्ली ।  विश्व क्रिकेट में 'मुल्तान के सुल्तान' नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की पत्नी आरती धोखाधड़ी का शिकार हो गईं हैं । उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ ईओडब्ल्यू सेल में एक शिकायत दर्ज कराई है । आरती का कहना है कि उनके बिजनेस पार्टनर्स रोहित कक्कर ने उनके फर्जी हस्ताक्षर करके 4.5 करोड़ रुपये का लोन लिया और फिर चुकाया भी नहीं । फिलहाल आरती सहवाग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू सेल ने आरोपियों के खिलाफ 420 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है । 

कांग्रेस के बजट पर गिरी 'बिजली' , पार्टी इकाइयों का बजट घटा, मुख्यालय में कई कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी

बता दें कि आरती सहवाग कुछ समय पहले रोहित कक्कर नाम के एक शख्स की फर्म में बिजनेस पार्टनर बनी थीं । यह फर्म दिल्ली के अशोक विहार में स्थित है । लेकिन अब आरती सहवान ने पुलिस में अपने साथ धोखाधड़ी किए जाने का आरोप अपने पार्टनर पर लगाए हैं। आरती ने अपनी शिकायत में कहा कि रोहित समेत करीब 6 दूसरे लोगों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है । जिस फर्म में वह पार्टनर है, उसके लोगों ने बिना मुझे जानकारी दिए एक दूसरी कंपनी को बताया कि उनकी फर्म के बाद वीरेंद्र सहवाग से स्टार क्रिकेटर की पत्नी आरती जुड़ी हुई है । 


आरती ने अपनी शिकायत में कहा- इन लोगों ने वीरेंद्र सहवाग के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरी फर्म से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन ले लिया । इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई । इतना ही नहीं लोन लेने के लिए जहां उनके हस्ताक्षर की जरूरत थी, वहीं उनके फर्जी हस्ताक्षर कर दिए गए । हालांकि फर्म में पार्टनर बनते हुए दस्तावेजों में तय हुआ था कि उसकी मर्जी के बिना कोई डील या काम नहीं होगा । 

अतिसंवेदनशील इलाके की सुरक्षा में सेंध , विजय चौक पर सफेद रंग की ऑडी करती रही स्टंट , सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

Todays Beets: