Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अयोध्या में गर्भगृह की जमीन रामलला को स्थानांतरित , सीएम योगी कल लेंगे तैयारियों का जायजा

अंग्वाल संवाददाता
अयोध्या में गर्भगृह की जमीन रामलला को स्थानांतरित , सीएम योगी कल लेंगे तैयारियों का जायजा

अयोध्या । अयोध्या में राममंदिर के लिए भूमिपूजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं । इसी क्रम में मंदिर के गर्भगृह की जमीन रामलला को सौंप दी गई है । सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मंदिर की 67 एकड़ जमीन श्री रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट को स्थानांतरित कर दी गई है। इसके साथ ही अयोध्या में मंंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कल यानी रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ दौरा करेंगे । 

अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू होने की तैयारियों के बीच गर्भगृह की जमीन रामलला को सौंपने की औपचारिकता पूरी हो चुकी है । गौरतलब है कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पूर्व करीब 28 सालों तक रामलला इसी गर्भगृह में अस्थायी टेंट में रहे थे ।अदालती फैसले से मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद उन्हें 25 मार्च को पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ अस्थायी मंदिर में विराजमान कराया गया था ।

मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद रामलला को फिर से गर्भगृह में अधिष्ठापित किया जाएगा । राममंदिर के नए मॉडल के तहत गर्भगृह पूरी तरह सोने से निर्मित होगा । यहीं पर रामलला की मूर्ति रखी जाएगी और इसमें पुजारी के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी।


रामलला के गर्भगृह के चारो तरफ भूमि के समतलीकरण का काम 11 मई को शुरू हुआ था जिसे जून में ही पूरा कर लिया गया था । इसके बाद ही मंदिर की आधारशिला रखने की रूपरेखा तैयार की गई। अब 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मंदिर के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या में भूमि पूजन समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ कोरोना महामारी को देखते हुए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है । कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सारे इंतजामों का जायजा लेने के लिए रविवार को खुद अयोध्या जाने वाले हैं ।

Todays Beets: