Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को मिली पहली सफलता , लूटी गई कार गाजियाबाद के मसूरी से बरामद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस को मिली पहली सफलता , लूटी गई कार गाजियाबाद के मसूरी से बरामद

नोएडा । ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी निवासी गौरव चंदेल हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को एक खुलासा किया है । पुलिस ने गौरव की लूटी हुई कार को गाजियाबाद के मसूरी से बरामद किया है । घटना के 9 दिन बाद पुलिस ने गौरव की लूटी गई कार को घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर लावारिस स्थिति में खड़ा पाया । पुलिस को उम्मीद है कि इस कार से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं । हालांकि 6 जनवरी को ऑफिस से घर लौटते वक्त हुए इस हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं । पुलिस को इस हत्याकांड और लूट के मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है । 

बता दें कि गत 6 जनवरी की देर रात ग्रेटर नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र में पर्थला चौक से आगे सर्विस रोड पर गौरव चंदेल का शव मिला था । इस घटना में लापरवाही बरतने पर पुलिस के तीन अफसरों को निलंबित कर दिया गया था । चंदेल के परिजनों ने समय रहते पुलिस के पास जाकर गौरव के लापता होने की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें न तो कोई मदद दी , न ही मामला दर्ज किया । परिजनों के साथ गौरव के दोस्तों ने खुद इलाके के चप्पे चप्पे को छाना था , जिसके बाद उन्हें सुबह के समय शव बरामद हुआ । 

उस दौरान साफ हुआ कि उनकी नई कार , लैपटॉप बैग और मोबाइल भी हत्यारे ले गए थे । बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि हत्यारों ने गौरव के सिर पर दो गोलियां मारी थी , जिसके चलते उनकी मौत हुई थी । 


बहरहाल , अब घटना के 9 दिन बाद पुलिस को गौरव की लूटी कार मिली है । पुलिस ने संभावना जताई है कि इस कार की सघन जांच से उन्हें कुछ अहम सबूत मिल सकते हैं , जिसके आधार पर उनकी जांच आगे बढ़ेगी । 

 

Todays Beets: