Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

GOLD 40 हजारी होने के करीब , 12 दिनों में बढ़ गए 2750 रुपये , निवेश हो सकता है लाभदायक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
GOLD 40 हजारी होने के करीब , 12 दिनों में बढ़ गए 2750 रुपये , निवेश हो सकता है लाभदायक

नई दिल्ली । भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर से सोने के दाम आसमान छूने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से एक सोने की कीमतें दिनों दिन ऊपर चढ़ती जा रही है । भारतीय बुलियन मार्केट में इस समय सोना 38 हजार 450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है, लेकिन बाजार के जानकारों का कहना है कि सीजन के दिनों में यह 40 हजार को छू जाएगा। सोने के भाव में तेजी की बात करें तो पिछले 7 माह में ही सोने के दाम में 20 फीसदी के करीब की तेजी देखने को मिली है । इतना ही नहीं पिछले 12 दिनों में ही सोने के दाम में 2750 रुपये की बढ़त हुई है । बता दें, डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। रुपया जितना कमजोर होगा, भारत में सोना उतना महंगा होगा।

बाजार के जानकारों का कहना है कि ट्रेड वार की वजह से सोने की तरफ निवेशकों रुझान बढ़ा है । मंगलवार को सोने की कीमत 6 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. आने वाले दिनों में इसमें तेजी की संभावना बनी हुई है, इसलिए, वर्तमान में सोने में निवेश करना हर लिहाज से फायदेमंद होगा । इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने की कोशिश करते हैं ।

जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में तेजी की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल राजनीतिक संकट है । अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहराता जा रहा है । हाल में अमेरिका ने चीन की वस्‍तुओं पर आयात शुल्‍क लगाया है । अमेरिका के मुताबिक चीन अपनी करेंसी युआन के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। यही वजह है कि अमेरिका ने चीन की युआन को 'करेंसी मैनिपुलेटर' करार दिया है । दोनों देशों के बीच बन रहे इन हालातों में निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने के विकल्प को अपना रहे हैं । सोने की डिमांड होने की वजह से कीमतों में तेजी आ रही है । 


वहीं भारत सोने के बड़े आयातकों में से एक है । यह अपनी जरूरत का ज्यादा हिस्सा आयात करता है, लेकिन, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंपोर्ट टैक्स 10 फीसदी से बढ़ा कर 12.5 फीसदी कर दिया। इसकी वजह से रेट पर सीधा असर दिखाई दिया । अगर किसी देश का सेंट्रल बैंक रेट कट करता है तो सोने की कीमत में उछाल आता है । 

भारतीय रिजर्व बैंक इस साल में अब तक चार बार रेट कट कर चुका है । आने वाले दिनों में और रेट कट की संभावना है । इसलिए, सोने की कीमत में उछाल आएगा । 

 

Todays Beets: