Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात : स्कूल ने 9वीं कक्षा की परीक्षा मेें छात्रों से पूछा - गांधी जी ने आत्महत्या कैसे की थी?, विपक्ष का हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात : स्कूल ने 9वीं कक्षा की परीक्षा मेें छात्रों से पूछा - गांधी जी ने आत्महत्या कैसे की थी?, विपक्ष का हंगामा

अहमदाबाद । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृहराज्य के जुड़े एक स्कूल की परीक्षा में उनसे जुड़ा ऐसा सवाल पूछा गया कि बवाल खड़ा हो गया है । असल में  गुजरात में 'सुफलाम शाला विकास संकुल' के बैनर तले चलने वाले विद्यालयों में से एक की अंतरिम परीक्षा में बच्चों से सवाल पूछा गया कि आखिर गांधी जी (Mahatma Gandhi) ने आत्महत्या कैसे की थी। इसी क्रम में स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों से भी एक अटपटा सवाल पूछा गया , जिसमें कहा गया कि अपने इलाके में शराब की बिक्री बढ़ने एवं शराब तस्करों द्वारा पैदा की जाने वाली परेशानियों के बारे में शिकायत करते हुए जिला पुलिस प्रमुख को एक पत्र लिखें । यह सवाल भी विवादों में हैं क्योंकि गुजरात में शराब पर पाबंदी है। बहरहाल, स्कूल में बच्चों से इस तरह के सवाल पूछे जाने पर अब जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है । वहीं स्कूल में ऐसे सवाल पूछे जाने पर विपक्ष ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।

बता दें कि गुजरात में  'सुफलाम शाला विकास संकुल' के बैनर कई विद्यालय चलाए जाते हैं । ये कुछ स्ववित्तपोषित विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों का संगठन है । सुफलाम शाला संगठन को गांधीनगर में सरकारी अनुदान मिलता है।  इनमें से एक स्कूल में ....गांधी जी ने आत्महत्या कैसे की थी, संबंधी सवाल पूछे जाने के बाद बखेड़ा हो गया है । 


गांधीनगर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने बताया, ‘स्व वित्तपोषित स्कूलों के एक समूह ने और अनुदान प्राप्त करने वाले स्कूलों ने ये दोनों प्रश्न शनिवार को हुई अपनी आंतरिक परीक्षाओं में शामिल किए थे। ये प्रश्न बहुत आपत्तिजनक हैं और हमने इनकी जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

वहीं गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धनानी ने इस मसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है , जो वह स्वीकार नहीं करेंगे । उन्होंने कहा, 'गांधीजी के खून के छींटे जिन लोगो के कपड़ों पर पड़ें हैं, वे लोग अब महात्मा गांधी के विचारों की हत्या कर रहे हे ।  

Todays Beets: