Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हमने चौकीदार जोड़ा , कांग्रेसी अपने नाम के आगे 'पप्पू' जोड़ लें, हमें आपत्ति नहीं : अनिल विज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हमने चौकीदार जोड़ा , कांग्रेसी अपने नाम के आगे

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के करीब आते ही भाजपा के नेताओं ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करने शुरू कर दिए हैं। पीएम मोदी के खुद को देश का चौकीदार बताए जाने पर तंज कसने वाले राहुल गांधी पर हमलावर हुए भाजपाई अब उनपर एक के बाद एक कटाक्ष कर रहे हैं। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस तरह हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा है , उसी तरह कांग्रेसियों को अब अपने नाम के आगे पप्पू लिख लेना चाहिए । कांग्रेसियों को भले ही हमारे चौकीदार लिखने पर आपत्ति हो , लेकिन हमें कांग्रेसियों के पप्पू लिखने पर कोई आपत्ति नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि चौकीदार की सबको जरूरत होती है, लेकिन उन्हें क्या पता , वह अभी महलों ने निकल कर आईं हैं।

चुनावी सौगातों का ऐलान - नोटबंदी के पीड़ितों को मुआवजा , राजीव गांधी के हत्यारों को करवाएंगे रिहा

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को चौकीदार बनाए जाने पर कांग्रेस लंबे समय से उनपर कटाक्ष कर रहा हैं । प्रियंका गांधी ने अपनी गंगा बोट यात्रा के दौरान कहा कि चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, गरीबों किसानों का कोई चौकीदार नहीं होता । इससे पहले कांग्रेस के लगातार चौकीदार को लेकर आ रहे कटाक्ष पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिनजक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि वो पप्पू कहता है मैं प्रधानमंत्री बनूंगा, मायावती, अखिलेश, पप्पू और वो पप्पू की पप्पी भी आ गई है। क्या वो पहले देश की बेटी नहीं थी क्या, क्या वो कांग्रेस की बेटी नहीं थी क्या, इस सोनिया परिवार की बेटी नहीं थी क्या...अब नहीं है क्या.. आगे नहीं रहेगी क्या.. क्या नया लेकर आई हो।


प्रशांत किशोर को एक CM ने कहा- बिहारी डकैत , PK ने ट्वीट कर दिया जवाब- अनुभवी नेता हार देख घबराए

इसके बाद अब हरियाणा भाजपा के नेता अनिल विज ने राहुल प्रियंका पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को क्या बता है चौकीदार की जरूरत किसे होती है। चौकीदार की जरूरत हर किसी को होती है, लेकिन उन्हें क्या पता , वो अभी तो महलों से निकल कर आई हैं। वह सारी जिंदगी अमीरी में रहीं, अब बातें कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेसियों के लिए कहा कि वह अपने नाम के आगे पप्पू लिख लें , जैसा हमने चौकीदार लिखा है। हमें बुरा नहीं लगेगा।

प्रियंका LIVE - अगर आपका 56 इंच का सीना है तो रोजगार क्यों नहीं दे पाए , जमीन पर आकर हकीकत का सामना करें

Todays Beets: