Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा - देश में 10 लाख लोगों पर 15 मौत , कोरोना से मृत्युदर भी कम , कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर कहा...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा - देश में 10 लाख लोगों पर 15 मौत , कोरोना से मृत्युदर भी कम , कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर कहा...

नई दिल्ली । स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आते हुए देश में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान जारी किया । स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस दौरान कहा कि जनसंख्या के आधार पर हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश हैं ।तनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद हमने कोरोना पर संतोषजनक काम किया है । जनसंख्या के हिसाब से कोरोना के मामलों को देखें तो हम दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे नीचे हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रति 10 लाख जनसंख्या के हिसाब से आज 538 केस है । जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए कई देशों में तो केस भारत से 16-17 गुना ज्यादा हैं ।  मृत्यु दर भी भारत में कम है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आयु वर्ग 60 से 74 वर्ष वाले ज्यादा मारे गए हैं । 45 से 75 साल वाले ज्यादा चपेट में आए और इसी वर्ग में मरने वालों की संख्या भी रही है । वहीं, देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन की कोई मानक परिभाषा नहीं तय की है । उन्होंने सदस्य देशों को स्थानीय परिस्थितियों का आकलन करने के बाद रिपोर्ट करने का अधिकार दिया है ।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 15 मौतें हैं। वहीं, कुछ ऐसे देश हैं जहां ये हमसे 40 गुना ज्यादा है । भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है । आज देश में कोरोना के 269000 एक्टिव केस हैं, जबकि 476378 लोग ठीक हो चुके हैं । कोरोना से 15 से 29 साल के उम्र के लोगों की मौत की बात करें तो ये सिर्फ 3 फीसदी है , जबकि 30 से 44 साल की उम्र में मौतें 11 फीसदी हुई हैं ।


वहीं, ICMR ने कहा कि देश में लैब बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं । इस समय देश में 1132 लैब ऑपरेशन हैं. कई लैब पाइपलाइन में हैं । ICMR की ओर से कहा कि हर दिन औसतन 2.6 लाख टेस्टिंग हो रही है । एंटीजन टेस्ट के इस्तेमाल के जरिए हम टेस्टिंग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं । ICMR की निवेदिता गुप्ता ने कहा कि आईसीएमआर टेस्टिंग की क्षमता बढ़ा रहा है । RTPCR टेस्ट के अलावा ट्रूनैट और सीबीनाट टेस्टिंग भी शुरू है ।

गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में 8 जुलाई तक 6,79,831 टेस्ट किए जा चुके हैं । 10 लाख की आबादी पर 35,780 टेस्ट किए जा रहे हैं. हर दिन लगभग 20,000 टेस्ट किए जा रहे हैं । 

Todays Beets: