Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली - NCR के लोगों  को मिला नया एयरपोर्ट , कई छोटे शहरों के लिए भी फ्लाइट , 2270 रुपये में करें हवाई सफर 

अंग्वाल संवाददाता
दिल्ली - NCR के लोगों  को मिला नया एयरपोर्ट , कई छोटे शहरों के लिए भी फ्लाइट , 2270 रुपये में करें हवाई सफर 

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है । अब एसीआर के शहरों में रहने वाले लोग अपनी हवाई यात्रा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही अपने निकट के स्थान से एक और एयरपोर्ट की सेवा ले सकते हैं । असल में गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट अब कॉमर्शियल उड़ान सेवाओं के लिए शुरू हो गया है । इस एयरपोर्ट से पहली कॉमर्शियल उड़ान सेवा उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ के लिए शुरू की गई । इस एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवाओं की शुरुआत Air Heritage एयरलाइन के जरिए हुई है , जिसमें इकोनॉमी क्‍लास में एक टिकट की कीमत 2270 रुपये है । 

विदित हो कि गत 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था । उस दौरान से लोगों को इंतजार था कि यहां से कॉमर्शियल उड़ान सेवा शुरू हो । इस एयरपोर्ट के शुरू होने का सबसे अधिक फायदा दिल्‍ली के अलावा गाजियाबाद, मेरठ समेत पश्चिम यूपी के अधिकतर जिलों में रह रहे लोगों को मिलेगा। 


बता दें कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को अभी हवाई यात्रा के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाना पड़ता है । लेकिन यहां से कई छोटे शहरों के लिए हवाई सेवा अभी भी नहीं थी । इस सब को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हिंडन एयरपोर्ट से कॉमर्शियल उड़ान सेवाओं की शुरुआत कर दी है । 

वहीं हिंडन एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू होने के साथ ही शुरुआती 7 दिनों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है । यहां से पिथौरागढ़ के अलावा हुबली, गुलमर्ग, देहरादून, फैजाबाद, नासिक और शिमला के लिए भी हवाई यात्रा की जा सकेगी । पिथौरागढ़ से हिंडन की हवाई यात्रा का किराया 200 रुपये बढ़ाकर 2470 रुपये निर्धारित किया गया है । फ्लाइट 60 मिनट में यात्रियों को गंतव्‍य तक पहुंचाएगी । अभी यात्रियों को यहां से अपनी फ्लाइट लेने के लिए 45 मिनट पहले चेक-इन करना होगा ।  इसके अलावा यात्री महज 7 किलो तक सामान साथ लेकर जा सकेंगे । इससे ज्यादा सामान होने पर 250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चार्ज देना होगा । 

Todays Beets: