Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - गृहमंत्री अमित शाह घाटी में शहीद हुए SHO अरशद खान के घर पहुंचे , आज करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - गृहमंत्री अमित शाह घाटी में शहीद हुए SHO अरशद खान के घर पहुंचे , आज करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

नई दिल्ली ।  केंद्र की मोदी सरकार में गृहमंत्री बनाए गए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय कश्मीर दौर पर हैं। इस दौरान बुधवार को उन्होंने अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए । इसके बाद गुरुवार को अमित शाह शहीद SHO अरशद खान के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं । अरशद 12 जून को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे । वह अनंतनाग सदर के एसएचओ थे । इस दौरान उन्होंने परिजनों से बातचीत की ओर हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया । वहीं खबर है कि आज अमित शाह बाबा बर्फानी के दर्शन करने भी जा सकते हैं। इसके अलावा राज्य के भाजपा नेता भी मुलाकात करेंगे और परिसीमन समेत कई मुद्दे उठाएंगे ।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार से दो दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं । बुधवार को सबसे पहले वह राजभवन पहुंचे और इसके बाद उन्होंने 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का इंतजाम एकदम चुस्त होना चाहिए ।


इस सब के बाद गुरुवार सुबह वह पिछले दिनों आतंकी हमले में शहीद हुए SHO अरशद खान के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे । 12 जून की शाम मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था। यह हमला अनंतनाग बस स्टैंड के समीप केपी रोड पर हुआ था । हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि कई अन्य घायल हो गए थे ।

बहरहाल , गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह परिसीमन के मुद्दे पर भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। अमित शाह ने जब मंत्रालय संभाला था, तो परिसीमन की बात सामने आई थी । घाटी में अभी कुल 87 सीटें हैं, जिनमें कश्मीर का हिस्सा ज्यादा है । परिसीमन होता है तो जम्मू में विधानसभा सीटें भी बढ़ सकती हैं । हालांकि, गृह मंत्रालय ने इस तरह की किसी भी चर्चा से इनकार किया है ।

 

 

Todays Beets: