Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हैदराबाद LIVE -  पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश , एनकाउंट मैन पुलिस कमिश्नर सज्जनार कर रहे थे मामले की जांच 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हैदराबाद LIVE -  पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश , एनकाउंट मैन पुलिस कमिश्नर सज्जनार कर रहे थे मामले की जांच 

हैदराबाद । बहुचर्चित दिशा रेप और हत्याकांड के मामले में शुक्रवार तड़के पुलिस ने चारों आरोपियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया । पुलिस का दावा है कि वह चारों आरोपियों को घटनास्थल के करीब वारदात का सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर आए थे , लेकिन इस दौरान चारों आरोपियों ने पुलिसवालों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने चारों को ढेर कर दिया । हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे हैदराबाद के एनकाउंटर मैन के नाम से विख्यात पुलिस कमिश्नर को बताया जा रहा है । बता दें कि इस वक्त साइबराबाद पुलिस की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और  साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी जे सज्जनार है।

पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश

अमूमन पुलिस के खिलाफ गुस्सा देखे जाने से इतर हैदराबाद में जमकर पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगे ।  इस घटना के बाद हैदराबाद में पुलिस जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं । घटनास्थल के करीब से गुजर रहे लोग हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते जा रहे हैं । इस दौरान जहां पुलिस वाले खड़े थे, वहां लोगों ने इन पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश करना शुरू कर दिया । 

60 घंटों में पकड़ लिया था आरोपियों को


इस घटना पर हैदराबाद पुलिस ने अच्छा काम करते हुए वारदात के 60 घंटों के भीतर ही दबोच लिया था । चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद शुक्रवार को इन्हें वारदात का सीन रीक्रिएट करने के लिए तड़के लेकर आए थे । 

पहले भी ऐसा एनकाउंटर कर चुकी है पुलिस

तेलंगाना के वारंगल में इससे पहले जब एक कॉलेज गर्ल के ऊपर तेजाब छिड़का गया था, तब भी वहां पर काफी विवाद हुआ था ।  लेकिन कुछ ही समय बाद 3 आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था. ये मामला 2008 का था, हिरासत में रहने के दौरान तीनों आरोपियों पर पुलिस वालों पर हमला कर दिया था लेकिन बाद में पुलिस के साथ एनकाउंटर में आरोपी ढेर हो गए । 

माओवादियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर वी जे सज्जनार राज्य के दबंग और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाते हैं । सिर्फ रेप आरोपी ही नहीं बल्कि उन्होंने कई माओवादियों के एनकाउंटर में भी वह टीम का हिस्सा रहे थे । हैदराबाद में बतौर पुलिस कमिश्नर उन्होंने डेढ़ साल पहले ही कमान संभाली थी । हालांकि, अभी इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होनी बाकी है, क्योंकि हर पहलू को देखा जाएगा कि क्या एनकाउंटर करना जरूरी था या नहीं ।  

Todays Beets: