Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुश्मनों की अब खैर नहीं , अंबाला एयरबेस पर दोपहर बाद पहुंचेंगे 5 राफेल विमान , फोटो-वीडियो बनाने पर प्रतिबंध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुश्मनों की अब खैर नहीं , अंबाला एयरबेस पर दोपहर बाद पहुंचेंगे 5 राफेल विमान , फोटो-वीडियो बनाने पर प्रतिबंध

अंबाला । भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं है । भारतीय वायुसेना की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमान आज शाम अंबाला के एयरबेस में पहुंचने वाले हैं। फ्रांस से आए इन 5 राफेल विमानों को रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस में पहुंच गए हैं । इस सबके बीच अंबाला के कुछ इलाके में धारा 144 लागू की गई है, साथ ही इस दौरान विमानों की वीडियो बनाने और शहर में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है । इसी के साथ अंबाला में आज बारिश का पूर्वानुमान है । ऐसे में राफेल को जोधपुर में भी उतारा जा सकता है । वहीं कांग्रेसी नेताओं ने एक बार फिर से राफेल विमान सौदे को लेकर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है । 

बता दें कि फ्रांस के साथ हुए रक्षा सौदों के अनुसार , मोदी सरकार ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया था । इसी क्रम में आज यानी बुधवार को फ्रांस से 5 लड़ाकू विमान अंबाला के एयरबेस में पहुंचने वाले हैं । इन लड़ाकू विमानों के वायुसेना के बेड़े में जुड़ने से भारतीय वायुसेना की शक्ति कई गुना बढ़ जाएगी ।

इससे इतर , अंबाला एयरबेस से सटे चार गांव में धारा 144 लगा दी गई है । यहां आधिकारिक फोटोग्राफी से अलग फोटो खींचने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही एक जगह लोगों के जुटने पर रोक है । वहीं अंबाला में आज मौसम बिगड़ सकता है, मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की चेतावनी दी गई है । ऐसे में जोधपुर में बैकअप प्लान तैयार है, जहां राफेल को उतारा जा सकता है ।


हालांकि इस विमानों के इतिहास को लेकर रहे विवादों के बीच एक बार फिर से कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से एक बार फिर राफेल विमान की डील का मुद्दा उठाया गया है । कई ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और अपील करते हुए कहा कि चौकीदार जी, अब तो कीमत बता दीजिए ।

मंगलवार को राफेल विमानों ने फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद एक बार हवा में ही उनकी फ्यूलिंग हुई । जिसके बाद पांचों लड़ाकू विमान UAE के अल दाफरा बेस पर रुके । बुधवार सुबह सभी विमान यहां से उड़ान भरेंगे, जिसके बाद दोपहर दो बजे तक वो भारत के अंबाला पहुंच सकते हैं ।

Todays Beets: