Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत के आर्थिक बहिष्कार से घबराया चीन , 'ड्रैगन' का विदेश मंत्रालय बोला - हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं

भारत के आर्थिक बहिष्कार से घबराया चीन ,

नई दिल्ली । चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच  भारत सरकार जहां बॉर्डर पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं , वहीं अब भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक तेज कर दी है । 59 चीनी एप को भारत में प्रतिबंधित करने के बाद अब खबर है कि भारत सरकार कई अन्य ऐसे एप को भी अब प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है , जिनका या तो सीधा संबंध चीन से है या अप्रत्यक्ष तौर पर । भारत सरकार के इस फैसले से अब चीन घबरा गया है । चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मामले में बयान जारी करते हुए एप पर प्रतिबंध लगाने जाने पर चिंता जताई है । इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं ।

बता दें कि चीन के साथ सीमा पर विवाद के बाद भारत में चीन के बॉयकॉट की मांग उठने लगी थी । पूरे देश में चीन के खिलाफ माहौल बना तो संदेश आया कि सीमा पर चीन को बुलेट से लड़ेगें तो देश के भीतर वॉलेट से । इसके साथ ही चीनी सामान को जलाने और चीन के खिलाफ प्रदर्शन का दौर शुरू हुआ । 

इस सबके बाद भारत सरकार ने सोमवार शाम देश में 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया । इसके साथ ही भारत में चीन के खिलाफ लोगों के खड़े होने से अब चीन घबरा गया है । चीनी विदेश में मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे को लेकर बयान जारी किया गया है । उन्होंने भारत सरकार द्वारा चीनी एप पर बैन लगाने को लेकर चिंता जताई है । साथ ही कहा कि वह इस हालात की समीक्षा कर रहे हैं ।  


इससे इतर , टिकटॉक ने एक बयान जारी करते हुए भारत सरकार को अपनी सफाई देना शुरू कर दिया है । टिकटॉक ने अपने बयान में कहा कि हम इस पूरे प्रकरण को लेकर सरकार को सफाई देंगे , हम सभी का डाटा सुरक्षित रखते हैं। हमारी तरफ से कोई जानकारी चीनी सरकार को नहीं दी गई है , हम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं । 

बहरहाल , इन सभी ऐप का डेटा अगले एक- दो दिन में रोक दिया जाएगा । गूगल प्ले स्टोर स्टोर से ये एप हटा दिए गए हैं । लोगों को इनके अपडेट भी नहीं मिलेंगे । आपको बता दें कि ये प्रतिबंध अंतरिम है। अब मामला एक समिति के पास जाएगा । प्रतिबंधित ऐप समिति के सामने अपना पक्ष रख सकती हैं इसके बाद समिति तय करेगी कि प्रतिबंध जारी रखा जाए या हटा दिया जाए ।

 

Todays Beets: