Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारतीय सेना ने जहां से उखाड़ फेंके थे चीन के ''तंबू'' , चीनी सेना ने वहां दोबारा ली पॉजिशन , जुटाया ज्यादा सामान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारतीय सेना ने जहां से उखाड़ फेंके थे चीन के

नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच पिछले दिनों गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में जहां भारत के 20 जवान शहीद हुए थे , हालांकि भारतीय जवानों ने चीन के करीब 45 जवानों को भी ढेर कर दिया था । इस हिंसा के बाद दोनों देशों के आला अधिकारी लगातार तनाव कम करने के प्रयास कर रहे हैं। लेकिन चीन इस दौरान धोखा देने से बाज नहीं आ रहा है , जहां चीन ने बातचीत में पीछे हटने की बात मानी , वहीं गलवान घाटी के करीब उसकी नई साजिश जारी है ।  ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में सामने आया है कि जिस जगह से भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को खदेड़ा था , एक बार फिर से वहां चीन ने अपनी मौजूदगी और मजबूती के साथ पेश की है । 

इतना ही नहीं गलवान घाटी से इतर चीन की ओर से पैंगोंग लेक के पास कुछ अन्य मोर्चों पर अपनी सेना की मौजूदगी और साजो-सामान को बढ़ाया गया है । इन गतिविधियों ने एक बार फिर से चीन के दोहरे चरित्र को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखा है ।


सैटेलाइट तस्वीरों को देखने के बाद विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राउंड जीरो की नई सैटेलाइट तस्वीरों से साफ हुआ है कि 15 जून के बाद 22 जून को अब दोनों सेनाओं की ओर से नए टेंट लगाए गए हैं । 22 जून को ही की सेनाओं के कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी। उस दिन ली गई तस्वीरों से पेट्रोल प्वॉइंट 14 के पास चीनी सेना का नया फॉरवर्ड बिल्ड-अप दिखता है । सैटेलाइट तस्वीर में इस प्वॉइंट के पीछे चीनी पक्ष की ओर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य दिख रहा है ।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह बात साफ हो गई है कि चीन ने बातचीत के बाद भले ही पीछे हटने की बात मानी हो , लेकिन ग्राउड जीरो पर चीन पीछे नहीं हटा है । इतना ही नहीं उसने उस जगह पर पहले से ज्यादा तंबु लगाने के साथ ही अपनी स्टोरेज क्षमता को भी बढ़ा लिया है । 

Todays Beets: