Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खुशखबरी - अक्टूबर से भारतीय रेल देगी ज्यादा यात्रियों को आरक्षित टिकट , रेलवे नई तकनीक की मदद से प्रतिदिन बढ़ाएगी 4 लाख सीट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खुशखबरी - अक्टूबर से भारतीय रेल देगी ज्यादा यात्रियों को आरक्षित टिकट , रेलवे नई तकनीक की मदद से प्रतिदिन बढ़ाएगी 4 लाख सीट

नई दिल्ली । रेलयात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आरक्षित सीट दिलाने हेतु केंद्र की मोदी सरकार कुछ खास करने जा रही है । अमूमन लोगों की शिकायत रहती है कि लोगों को अपनी रेल यात्रा काफी समय पहले प्लान करनी पड़ती है , नहीं तो उन्हें आरक्षित सीट नहीं मिल पाती । ऐसे में अब रेलयात्रियों को सुविधाएं देने के लिए रेलवे अक्टूबर से ट्रेनों में रोजाना अतिरिक्त चार लाख सीटें बढ़ाने जा रही है । यह सब एक नई तकनीक की मदद से होने जा रहा है, जिसके जरिए ट्रेन में ओवरहेड तार से बिजली सप्लाई की जाएगी । ऐसे में जनरेटर कोच की जगह स्लीपर कोच लगेंगे। वहीं इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि भारतीय रेलवे के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों के परिचालन के लिए निजी कंपनियों की भागीदारी समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

BJP MLA की बेटी साक्षी का नया Video वायरल, पिता को चेतावनी - पति की हत्या हुई तो आपको फंसा दूंगी

अभी ट्रेन में लगे होते हैं दो जनरेटर कोच

रेलवे के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरक्षित सीट दिए जाने की व्यवस्था लागू होगी । रेलवे अक्टूबर से ट्रेनों में रोजाना अतिरिक्त 4 लाख सीटें बढ़ा देगी । असल में अभी ज्यादातर ट्रेनों में 2 जनरेटर कोच लगे होते हैं , जिसमें से एक से डिब्बों में बिजली सप्लाई की जाती है तो दूसरे को रिजर्व रखा जाता है । लेकिन अब एक नई तकनीक की मदद ली जाएगी , जिसके जरिए ट्रेन में ओवरहेड तार से बिजली सप्लाई की जाएगी ।  भारतीय रेल की इन नई तकनीक को 'हेड ऑन जनरेशन' कहा जाता है । इसमें इलेक्ट्रिक इंजन को जिस ओवरहेड तार से बिजली की सप्लाई की जाती है, उसी तार से डिब्बों में भी बिजली दी जाएगी। पैंटोग्राफ नामक उपकरण लगाकर इंजन के जरिए ही ओवरहेड तार से डिब्बों में बिजली सप्लाई की जाएगी। इससे ट्रेन में जनरेटर कोच की जरूरत नहीं रह जाएगी। हालांकि, आपात स्थिति के लिए एक जनरेटर कोच ट्रेन में लगा रहेगा। एक जनरेटर कोच की जगह स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इस तरह ट्रेन की लंबाई बढ़ाए बिना ही एक कोच बढ़ जाएगा।

अक्तूबर तक तैयार होंगे 5 हजार डिब्बे


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अक्टूबर तक पांच हजार डिब्बों को इस नई तकनीक से बदल दिया जाएगा। इससे ट्रेन में सीटें तो बढ़ेंगी ही रेलवे को डीजल के मद में खर्च किए जाने वाले सालाना छह हजार करोड़ रुपये की बचत भी होगी। नई तकनीक पर्यावरण के अनुकूल भी होगी, क्योंकि न तो इससे ध्वनि प्रदूषण होगा और न वही वायु प्रदूषण। इससे हर ट्रेन से कार्बन उत्सर्जन में भी हर साल 700 टन की कमी आएगी।

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर सुनवाई , कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी को अपनी रिपोर्ट 18 जुलाई तक सौंपने को कहा

बढ़ेगी रेलवे की कमाई भी

रेलवे का कहना है कि इस नई तकनीक की मदद से भारतीय रेव को आने वाले समय में ज्यादा कमाई भी होगी । रेलवे को 2018-19 में माल ढुलाई से 1.27 लाख करोड़ की कमाई हुई थी, जबकि 2017-18 में 1.17 लाख करोड़ और 2016-17 में 1.04 लाख करोड़ की कमाई हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट का बागी विधायकों को आदेश - कर्नाटक के स्पीकर से मिलें, स्पीकर को कहा- आज ही लें इस्तीफों पर फैसला

Todays Beets: