Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका से युद्ध की आशंका के बीच ईरान के राजदूत बोले , शांति के लिए भारत की पहल का स्वागत करेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका से युद्ध की आशंका के बीच ईरान के राजदूत बोले , शांति के लिए भारत की पहल का स्वागत करेंगे

नई दिल्ली । अमेरिका और ईरान के बीच जहां युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है , वहीं ईरान ने ऐसे हालात में भारत से शांति की पहल करने की अपील की है । भारत में ईरानी  राजदूत ने बुधवार को कहा - उना देश(ईरान) अमेरिका-ईरान के बीच तनाव को कम करने को लेकर भारत की किसी भी शांति पहल का स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले कुछ सालों में दुनिया में शांति बनाए रखने को लेकर कई बहुत अच्छी भूमिका निभाई हैं । भारत ईरान का अच्छा दोस्त है । ऐसे में हम आशा करते हैं कि ठीक उसी तरह भारत का इस क्षेत्र से संबंध भी है। हम सभी देशों के, विशेषकर भारत एक अच्छा दोस्त के रूप में उसकी किसी भी पहल का हम स्वागत करेंगे, जिससे तनाव को कम किया जा सके।

भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने दिल्ली उनके दूतावास में जनरल सुलेमानी के लिए एक शोकसभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ये बातें कहीं । उन्होंने कहा, 'हम युद्ध नहीं चाहते हैं। हम इस क्षेत्र में हर किसी के लिए शांति और समृद्धि की कोशिश कर रहे हैं। हम किसी भी भारतीय पहल या किसी भी परियोजना का स्वागत करते हैं जो इस दुनिया में शांति और समृद्धि में मदद कर सके। 

हालांकि, इस दौरान ईरानी राजदूत ने सीधे शब्दों में अमेरिका के साथ शांति की पहल को लेकर भारत की मदद नहीं मांगी है लेकिन भारत में ईरान के राजदूत के बयान से साफ दिखता है कि उन्होंने इस बात से इन्कार भी नहीं किया है।


बता दें कि ईरानी राजदूत का ऐसा बयान उस समय आया है जब मंगलवार देर रात ईरान ने इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बेलिस्टिक मिसाइल से हमले किए । इस हमले में 80 जवानों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है । ईरान का कहना है कि उन्होंने यह हमले अपनी आत्मसुरक्षा के लिए किए हैं । 

बता दें, सुलेमानी की हत्या से बढ़े अमेरिका-ईरान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष जावेद ज़रीफ़ और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ बातचीत की। 

Todays Beets: