Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू कश्मीर LIVE - अफवाहों के बीच घाटी में अफरातफरी , कश्मीरी नेताओं से राज्यपाल की दो टूक- जनता को न डराएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर LIVE - अफवाहों के बीच घाटी में अफरातफरी , कश्मीरी नेताओं से राज्यपाल की दो टूक- जनता को न डराएं

श्रीनगर । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में कोई बड़ी कार्यवाही की आशंकाओं के बीच घाटी में अफरातफरी का माहौल बरकरार है । सोशल मीडिया के जरिए ऐसी खबरें चल रही हैं कि घाटी में बहुत बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती का मुख्य कारण जम्मू को अलग राज्य बनाते हुए , कश्मीर और लेह को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करना है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य के कुछ नेताओं को ताकीद किया गया है कि वो लोगों के बीच अफवाहें फैलाने से बाज आएं और उन्हें डराएं नहीं । हालांकि इस सब के बीच शुक्रवार तक पेट्रोल पंप और एटीएम के बाहर नजर आने वाली लंबी लंबी लाइनें शनिवार को नदारद नजर आईं । श्रीनगर में शनिवार को तनाव नजर नहीं आया और जीवन सामान्य दिखा । इस सब के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहले ही कह चुके हैं कि राज्य में 35ए और 370 को लेकर कोई बड़ी कार्यवाही करने नहीं जा रही है । बावजूद इसके जम्मू कश्मीर के साथ देश में मोदी सरकार की किसी बड़ी कार्यवाही को लेकर कौतुहल बना हुआ है। इस सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री महबूब मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को जेल बनाकर रख दिया है।

अमरनाथ यात्रा रद्द करने के बाद अफरातफरी

विदित हो कि प्रशासन ने शुक्रवार को एक एडवायजरी जारी करते हुए अमरनाथ यात्रा को बंद करने के साथ धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वो अपने घरों को वापस लौट जाएं। इतना ही नहीं श्रीनगर समेत जम्मू कश्मीर में आए पर्यटकों को भी वापस लौट जाने के लिए कहा गया । होटलों के लिए जारी एडवायजरी में कहा गया कि अगर उनके यहां कोई दूसरे राज्य का पर्यटक ठहरा हुआ है तो उसे होटल खाली करने के लिए कहें । इस सब के बाद शुक्रवार दोपहर एकाएक अफरातफरी मच गई , लोगों ने अपने घरों में राशन भरना शुरू कर दिया । एटीएम और पेट्रोल पंपों पर लंबी लंबी लाइनें देखीं गईं। 

कश्मीरी नेता राज्यपाल से मिले

जम्मू-कश्मीर में जारी एडवाइजरी पर कश्मीरी नेताओं के डेलीगेशन ने गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) से मुलाकात की । पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने राज्यपाल से कहा कि लोगों में इस समय डर का माहौल है। इस पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) ने नेताओं से दो टूक कहा कि आप लोग अपने नेताओं को समझाइए, वे एडवाइजरी का सहारा अपने समर्थकों के बीच अफवाह ना फैलाएं । राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर के लोगों से अपील की- 'अफवाहों पर ना दें ध्यान । लोगों के लिए एडवायजरी पुख्ता इनपुट पर ही जारी की गई है । 

राज्यपाल के बयान से आई राहत


असल में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का ताल्लुक सिर्फ अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा से है । राज्यपाल ने कहा कि लोग अफवाहों पर एकदम ध्यान न दें और शांति बनाए रखें । 

क्या कहा था एडवायजरी में

इससे पहले आतंकी खतरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर एक एडवाइजरी जारी की गई थी , जिसमें लिखा था, "आतंकी खतरे, खास तौर पर अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के खतरे पर खुफिया विभाग के ताजा इनपुट और कश्मीर घाटी के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के हित में ये सलाह दी जाती है कि वो तुरंत घाटी में अपने ठहराव को छोटा करें और जितना जल्द हो सके वापस लौटने की कोशिश करें । 

विशेष दर्जे से छेड़छाड़ ना करें

इससे पहले राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि कुछ दिनों से कश्मीर में दहशत का माहौल है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की अपील की- 'जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ न की जाए। वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार की एडवाइडरी पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट आया है, जिसमें लिखा है, 'साज़िश चिंता की बात, नहीं लेंगे कोई जोखिम। 

Todays Beets: