Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू कश्मीर में अमन की ईद , मस्जिद के बाहर नमाजियों से गले मिले पुलिसवाले, लोगों को बांटी मिठाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर में अमन की ईद , मस्जिद के बाहर नमाजियों से गले मिले पुलिसवाले, लोगों को बांटी मिठाई

श्रीनगर । जहां एक ओर अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच सोमवार को ईद वाले दिन जुबानी जंग जारी है , वहीं घाटी में सेना का एक दूसरा चेहरा भी नजर आया । घाटी के लोगों के साथ वहां के चप्पे चप्पे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने ईद के मौके पर स्थानीय लोगों को मिठाई खिलाकर भाईचारे के इस त्योहार को मनाया । श्रीनगर से ईद की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं,  जिसमें कुछ स्थानीय लोग पुलिसवालों और सुरक्षाबलों से गले मिल रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर जवानों ने मस्जिदों के बाहर मिठाई भी बांटी । हालांकि ईद की नमाज के दिए दी गई छूट के बाद कुछ स्थानों पर फिर से सुरक्षाबलों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है । इस दौरान , मस्जिद के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जा रहा है , लोगों को छोटे छोटे समूह में एकत्रित होने दिया जा रहा है । 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पूरी घाटी में धारा 144 लागू है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस और जवान तैनात हैं। श्रीनगर समेत अन्य शहरों में लोग ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में पहुंचे । प्रशासन की तरफ से लोगों को नमाज़ पढ़ने के लिए धारा 144 में कुछ ढील दी गई थी । वहीं गृहमंत्रालय की ओर से कुछ फोटो जारी किए गए हैं, जिसमें कुछ स्थानीय लोग पुलिस वालों और सुरक्षाबलों से ईद पर गले मिलते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में कई मस्जिदों के बाहर पुलिसवाले लोगों को मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं । 

हालांकि इस बार कुछ बड़ी मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ने दी गई है , लोगों को छोटे छोटे समूह में ही नमाज पढ़ने दी गई है , लेकिन लोग भी सड़कों पर ज्यादा मात्रा में नहीं निकले हैं। श्रीनगर के लाल चौक पर भी सन्नाट पसरा रहा । पिछले दिनों ईद की खरीददारी के लिए लोगों को पाबंदियों में छूट दी गई थी , लेकिन सोमवार सुबह से अब तक बहुत कम संख्या में लोग घरों से बाहर निकले हैं।


बहरहाल, अब खबर आ रही है कि ईद की नमाज खत्म हो जाने के बाद श्रीनगर समेत अन्य शहरों में जो ईद को लेकर धारा 144 में ढील दी गई थी, उसमें एक बार फिर से थोड़ी सख्ती बरती जा रही है। हालांकि , जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बाजार खुले हुए हैं, और लोग आसानी से बाहर घूम-फिर रहे हैं। जबकि कुछ इलाकों में दोबारा से पाबंदी लगा दी गई है । 

ईद पर अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस - भाजपा में जुबानी जंग , चिदंबरम बोले - J&K बहुसंख्यक इसलिए हटाया, गिरिराज बोले- कांग्रेस का चेहरा सामने आया

श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी दी है कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। सुबह ईद की नमाज़ के लिए लोगों को छूट दी गई थी, जिसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था । लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं । 

 

Todays Beets: