Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE : कमेटी से मिलने के बाद बोले JNU छात्र- पुलिस पर हो एक्शन, नहीं रोकेंगे प्रदर्शन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE : कमेटी से मिलने के बाद बोले JNU छात्र- पुलिस पर हो एक्शन, नहीं रोकेंगे प्रदर्शन

नई दिल्ली । JNU में फीस वृद्धि के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे छात्रों की प्रशासन से जंग बदस्तूर जारी है । छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और इस क्रम में उनका धरना प्रदर्शन जारी है । इस दौरान दिल्ली पुलिस मुख्यालय तक मार्च करने के लिए निकले छात्रों को पुलिस ने रोक दिया है । छात्रों ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने की रणनीति बनाते हुए PHQ की ओर बढ़ने लगे , जिनमें शामिल कई दिव्यांग छात्रों को पुलिस ने वसंत विहार के पास रोका और उन्हें उनकी वैन के साथ वसंत कुंज थाने ले गई । वहीं जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्र संघ (JNUSU) के कुछ सदस्य बातचीत के लिए HRD मंत्रालय पहुंचे। यहां छात्रों ने मंत्रालय के द्वारा बनाई गई कमेटी के लोगों से बात की । इस दौरान छात्रों ने मारपीट करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि वह कमेटी की बातों से सहमत नहीं है और अपनी प्रदर्शन जारी रखेंगे ।

विदित हो कि जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ाए जाने के साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में छात्र पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर उतर रहे हैं । हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों की जंग को जारी रखते हुए अभी भी जारी है । सड़क पर प्रदर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में JNU प्रशासन पर बरसने के बाद छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं । 

इस सब के बीच बुधवार सुबह जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्र संघ (JNUSU) के कुछ सदस्य HRD मंत्रालय पहुंचे । मंत्रालय के द्वारा बनाई गई कमेटी से सभी छात्रों ने मुलाकात की । छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी द्वारा जो हॉस्टल फीस बढ़ाई गई है, उसे वापस लिया जाए । इस दौरान छात्रों ने VC के द्वारा कोई जवाब ना आने का मसला उठाया और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की बात कही । 

उधर , हॉस्टल फीस की बढ़ोतरी को वापस लेने पर छात्र अड़े हुए हैं. छात्र संघ ने ऐलान किया कि जबतक बढ़ी हुई फीस पूरी तरह वापस नहीं होती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा और वह प्रदर्शन करते रहेंगे । सोमवार को किए गए प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के आरोप में FIR भी दर्ज की है ।


विदित हो कि छात्र जब दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई में JNU के स्पेशल छात्र शशिभूषण घायल हो गए, जबकि उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह देख नहीं सकते हैं । इसी के बाद अब JNU स्पेशल छात्रों के संगठन ने बुधवार को प्रदर्शन करने की बात कही है। इसके बाद JNU के नेत्रहीन छात्र बुधवार को दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने निकले । 

विदित हो कि करीब एक महीने से जारी प्रदर्शन में छात्रों ने बढ़ाई गई हॉस्टल फीस को पूरी तरह से वापस लेने की अपील की है । छात्रों की छात्रों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के मसले पर JNU प्रशासन अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है । प्रशासन की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि छात्रों ने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना की है और JNU की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग पर प्रदर्शन किया है । इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के रोल पर भी सवाल खड़ा किया गया है ।

 

Todays Beets: