Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कमलेश तिवारी हत्याकांड LIVE - हत्यारों ने सूरत से भगवा कुर्ता सिलवाया , मिठाई ली और फिर लखनऊ आए 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कमलेश तिवारी हत्याकांड LIVE - हत्यारों ने सूरत से भगवा कुर्ता सिलवाया , मिठाई ली और फिर लखनऊ आए 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर पहले गोली मारी और फिर गला रेतकर  हत्या करने के मामले में कई सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। खुलासा हुआ है कि जिस भगवा कुर्ता को पहनकर हत्यारे कमलेश तिवारी के ऑफिस तक आए थे , वह कुर्ता उन्होंने सूरत में सिलवाया था । इसी कुर्ते को पहनकर वह लखनऊ आया । इतना ही नहीं कमलेश तिवारी के घर जो मिठाई का डिब्बा मिला है , वह भी सूरत का है । इसी डिब्बे में हत्यारों ने चाकू और पिस्तौल छिपाई थी । घटनास्थल से पुलिस को .32 बोर की पिस्टल, कारतूस का खोखा मिला है । वहीं गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने दावा किया है कि हिरासत में लिए तीनों आरोपियों ने इस कत्ल में अपनी भागीदारी कबूल कर ली है । यूपी पुलिस और गुजरात एटीएस ने इस केस में मोहसिन शेख, फैजान और रशीद पठान नाम के शख्स को हिरासत में लिया है । 

बता दें कि लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में करीब दोपहर 11.46 बजे भगवा कुर्ता पहने दो लोग कमलेश के ऑफिस पहुंचे । कमलेश इसी इमारत के एक हिस्से में रहते भी हैं । उनका एक कार्यकर्ता ही हत्यारों को कमलेश तक मिलवाने के लिए लेकर आया था । मिली जानकारी के अनुसार , कमलेश ने उनके लिए घर से चाय नाश्ता भी मंगवाया था । इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ता को पान लाने भेजा, जब वह वापस लौटा तो पाया कि कमलेश खून से लथपथ पड़े थे । आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । 

कमलेश तिवारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोगों के नाम का खुलासा हो गया है । इसमें से एक शख्स का नाम फरीदुद्दीन पठान उर्फ मुईनुद्दीन शेख है , जबकि दूसरे शख्स का नाम अशफाक शेख है । हत्या के सीसीटीवी फुटेज में जो दो लोग दिख रहे हैं ये वही हैं । इन्हीं ने सूरत में मिठाई और चाकू खरीदा था और हत्या को अंजाम देने के लिए यूपी गए थे ।


हालांकि खुद कमलेश का विवादों से लंबा नाता रहा है । साल 2014 में उन्होंने सीतापुर जिले के सिधौली में एक सभा में अपनी जमीन पर गोडसे का मंदिर बनाने का ऐलान किया था । साल 2015 में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उनके ऊपर एनएसए लगा दिया गया था । कमलेश के इस बयान पर बिजनौर के मौलाना ने उनके सिर पर इनाम का भी ऐलान कर डाला था । 

वहीं यूपी पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए तीनों लोगों का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है । पुलिस ने का कहना है कि रशीद पठान ने हत्या का प्लान बनाया था । इस पर मोहसिन शेख ने अहम किया था और फैजान मिठाई खरीदने में शामिल था । पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी गुजरात के हैं, लेकिन लखनऊ से भी उनका कनेक्शन है।   

Todays Beets: