Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक सरकार LIVE - येदियुरप्पा शुक्रवार को ले सकते हैं CM पद की शपथ , तैयारियों के बीच संघ के दफ्तर पहुंचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक सरकार LIVE - येदियुरप्पा शुक्रवार को ले सकते हैं CM पद की शपथ , तैयारियों के बीच संघ के दफ्तर पहुंचे

बेंगलुरु । कर्नाटक में सियासत का 'नाटक' आखिरकार खत्म हो गया है । राज्य की कुमारस्वामी सरकार मंगलवार को सदन में फ्लोर टेस्ट में फेल हो गई । जहां सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 105 वोट पड़े । इस सब के बीच अब कांग्रेस के हाथ से एक ओर राज्य छिटक गया है । इस सब के बीच अब पूर्व सीएम रहे येदियुरप्पा एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार , शुक्रवार को येदियुरप्पा सीएम पद की शपथ लेंगे । भाजपा ने आज विधायक दल की एक बैठक बुलाई है, जिसमें पहले तो येदियुरप्पा को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और इस दौरान कैबिनेट में किन किन विधायकों को जगह दी जाए, इस पर भी मंथन हो सकता है । उनकी लगातार दिल्ली में पार्टी के आला पदाधिकारियों से बातचीत जारी है। बहरहाल, इस सब से पहले बुधवार सुबह वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऑफिस पहुंच गए हैं ।

इमरान खान ने कबूल किया - पाकिस्‍तान में सक्रिय थे 40 आतंकी गुट , पूर्व की सरकारों ने अमेरिका को धोखे में रखा

केंद्रीय संसदीय बोर्ड लेगा फैसला

भले ही राज्य में विधायक दल की बैठक होगी, लेकिन इस पूरे मामले में अंतिम फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड की ओर से आएगा । भाजपा विधायक मधु स्वामी ने इस दौरान कहा कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को हमें अधिकृत करना होगा । हालांकि सरकार पर अंतिम निर्णय संसदीय बोर्ड ही लेगा । संसदीय बोर्ड इस पर विचार-विमर्श कर रहा है । बैठक में पर्यवेक्षक भी  शामिल होंगे। हम उनका इंतजार कर रहे हैं ।  साथ ही हम दिल्ली से सिग्नल मिलने का इंतजार कर रहे हैं ।

कर्नाटक विधानसभा Live : फ्लोर टेस्ट में गिरी कुमार स्वामी सरकार, विरोध में पड़े 105 वोट


बसपा विधायक को पार्टी से निकाला गया

वहीं सदन में फ्लोर टेस्ट के दौरान बसपा के एकमात्र विधायक को पार्टी आलाकमान की ओर से आदेश आए थे कि वह कांग्रेस के पक्ष में वोट डाले लेकिन विधायक एन महेश फ्लोर टेस्ट के दौरान मौजूद ही नहीं थे । इस सब के चलते बसपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है । इस पर विधायक महेश का कहना है कि मुझे नहीं पता कि मुझे पार्टी से क्यों निकाला गया है । मुझे मतदान से पहले परहेज करने के लिए कहा गया था । मुझे बाद में ट्वीट के बारे में बताया गया था । 

गठबंधन का अफसोस नहीं - डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि जेडीएस के साथ गठबंधन पर अफसोस नहीं है, हमारा फैसला सही था। उन्होंने कहा, 'बागी विधायक इतनी जल्दी वापस नहीं आएंगे । उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि हाई कमान मुझे क्या भूमिका देगा। मैं पार्टी के लिए किसी भी भूमिका को निभाने के लिए तैयार हूं, अगर पार्टी मुझे विपक्ष का नेता चुनती है तो भी मुझे कोई परेशानी नहीं होगी।

गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला , लालू  , संगीत सोम, सतीश मिश्रा , चिराग पासवान समेत कई नेताओं की सुरक्षा घटाई 

Todays Beets: