Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक Floor Test LIVE - कुमारस्वामी सदन में बोले-  भाजपा पहले दिन से मेरी सरकार गिराने में जुटी, पर मैं हाथ नहीं जोडूंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक Floor Test LIVE - कुमारस्वामी सदन में बोले-  भाजपा पहले दिन से मेरी सरकार गिराने में जुटी, पर मैं हाथ नहीं जोडूंगा

बेंगलुरु । कर्नाटक की कुमार स्वामी सरकार पर छाए संकट के बादल हैं कि गरज जमकर रहे हैं लेकिन बरस नहीं रहे । मतलब सरकार को लेकर होने वाला फ्लोर टेस्ट को लेकर अभी तक कोई पुष्ट खबर सामने नहीं आ रही है । राज्य की राजनीति में जारी उठापटक का दौर बदस्तूर जारी है । विश्वास मत को लेकर गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी सदन में बहस जारी है ।  फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए भाजपा नेता विधानसभा में ही रुके, नेताओं का डिनर और सोना सदन में ही हुआ । इस सब के बीच सीएम कुमार स्वामी ने सदन में कहा - 2006 में मैं भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए नहीं गया था ।  12 साल पहले मेरा निर्णय गलत या सही भी हो सकता है । तब येदियुरप्पा ने एक चिट्ठी भेजी और कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी है भाजपा पहले दिन से इसे गिराने में लगी हुई है । उन्होंने कहा भाजपा आज बहस नहीं करना चाहती है, लेकिन बहस जरूरी है । आप ये सीट (सीएम की कुर्सी) ले सकते हैं,  सरकार बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं है, आप आज भी सरकार बना सकते हैं और सोमवार को भी।

बिहार के सारण में Mob lynching , पशु चोरी के आरोप में 3 लोगों की पीट -पीटकर हत्या

जो येदियुरप्पा ने झेला मैं अब झेल रहा हूं

सदन में बहस के दौरान एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि 2009 में भी जब नॉर्थ कर्नाटक में बाढ़ आई थी, तो येदियुरप्पा मुश्किल में फंस गए थे । तभी हमने देखा था कि कई विधायक रिजॉर्ट में गए थे और येदियुरप्पा की सरकार संकट में थी। जो येदियुरप्पा ने तब झेला था, वही वो अब झेल रहे हैं। लेकिन येदियुरप्पा ने तब भाजपा के सामने हाथ जोड़े थे कि उन्हें सीएम पोस्ट से ना हटाया जाए, लेकिन मैं किसी के आगे हाथ नहीं जोड़ूंगा ।

केजरीवाल का बड़ा ऐलान - दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों के मकानों की भी होगी अब रजिस्ट्री , केंद्र से मिली अनुमति

राज्यपाल पर कांग्रेसी नेता का गंभीर आरोप

इस दौरान कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट कर राज्यपाल वजुभाई वाला पर गंभीर आरोप लगाया है । उन्होंने ट्वीट में लिखा कि गवर्नर ने पिछले साल बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया था, ताकि होर्स ट्रेडिंग की जा सके. अब हमें गलत तरीके से आदेश दिया जा रहा है। वहीं विधायक डीके शिवकुमार का कहना है कि राज्यपाल विधानसभा के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं । 

बिहार में स्पेशल सेल ने RSS और सहयोगी संगठनों की जुटाई जानकारी , सात दिन में मांगी गई थी रिपोर्ट

बेंगलुरु पुलिस विधायक से मिलने अस्पताल पहुंची

इस सब के बीच बेंगलुरु पुलिस मुंबई के अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल से मिलने पहुंची । विधानसभा स्पीकर के कहने पर बेंगलुरु पुलिस मुंबई के अस्पताल पहुंची हैं । यहां पर कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल भर्ती हैं, लेकिन, मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस को विधायक से मिलने नहीं दिया। 

Todays Beets: