Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक संकट LIVE - विधानसभा स्पीकर बोले- इस्तीफा देने वाले विधायक मुझसे मिलें तभी होगा  इस्तीफा मंजूर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक संकट LIVE - विधानसभा स्पीकर बोले- इस्तीफा देने वाले विधायक मुझसे मिलें तभी होगा  इस्तीफा मंजूर 

बेंगलुरु । कर्नाटक की Congress - Jds सरकार पर संकट के बादल अभी भी छाए हुए हैं। भले ही मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने अपनी सरकार पर आए संकट को जल्द दूर करने की बात कही हो लेकिन इस्तीफा देने वाले विधायक मानने को तैयार नहीं हैं । इस सब के बीच विधानसभा के स्पीकर के रमेश कुमार ने सरकार को थोड़ी राहत देते हुए इस्तीफा देने वाले 13 विधायकों से कहा है कि वे उनके मिलकर इस्तीफा दें, तभी उनके इस्तीफे स्वीकार किए जाएंगे। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है । इस बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया है । स्पीकर के फैसले से पहले इस बैठक में सभी रास्तों पर विचार किया गया है ।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने राज्य में आए मौजूदा संकट के बीच इस्तीफा देने वाले विधायको को लेकर टिप्पणी की है । उन्होंने कहा कि जिस भी विधायक को इस्तीफा देना होगा, उन्हें मेरे पास आना ही होगा । अगर पोस्टल सर्विस से ही इस्तीफे मंजूर होंगे, तो यहां पर मेरा क्या काम है । इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई समय की पाबंदी नहीं है. मैं नियमों के अनुसार ही फैसला लूंगा ।

इस सब के बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं कि उनकी पार्टी का इसमें कोई लेना देना नहीं है, यही बात येदियुरप्पा कह रहे हैं। लेकिन वो साथ में अपने पीए को मंत्री को लेने भी भेज रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता नागराज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे हैं।


पूरे मामले को लेकर राज्यसभा में भी हंगामा मचा हुआ है । कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में कर्नाटक का मुद्दा उठाया, जिसके बाद हंगामा हुआ और राज्यसभा को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है ।

इससे इतर , भाजपा नेता शोभा ने दावा किया है कि हमारी संख्या अब 107 की है, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास सिर्फ 103 ही विधायक हैं। ऐसे में गवर्नर भाजपा को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दे सकते हैं. 

 

Todays Beets: