Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईबी कर्मी अंकित शर्मा की पोर्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने , चाकू से गोदे जाने के 12 निशान , 51 चोट के निशान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईबी कर्मी अंकित शर्मा की पोर्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने , चाकू से गोदे जाने के 12 निशान , 51 चोट के निशान

नई दिल्ली । उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा में आईबी कर्मी अंकित शर्मा की  मौत के मामले में अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है । इस रिपोर्ट में पूर्व में किए जा रहे दावों के बराबर सच्चाई तो नजर नहीं आई , लेकिन सामने आया कि अंकित के शरीर पर चोट के कुल 51 निशान पाए गए थे। इनमें चाकू से गोदे जाने के 12 निशान थे । वहीं उसके शरीर पर सीने , पैर थाई और पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसके शरीर पर 6 कट के निशान थे जबकि 33 चोट के निशान थे। इतना ही नहीं सामने आया है कि उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था । 

बता दे कि पिछले दिनों दिल्ली हिंसा में 48 लोगों की मौत हो गई थी । इस हिंसा के दौरान कुछ उपद्रवियों ने आईबी के कर्मी अंकित शर्मा को उसके घर के सामने से उठाकर उसकी हत्या कर दी थी । आरोप हैं कि दंगाई आईबी कर्मी अंकित को पार्षद ताहिर हुसैन के घर से लगे, जहां उसपर जानलेवा हमले किए गए । 


उसकी मौत के बाद कई तरह के दावे किए गए थे कि उसपर चाकू के 400 से ज्यादा वार किए गए थे । उसकी आंतें बाहर निकाल ली गई थीं , लेकिन अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ है । रिपोर्ट के अनुसार , अंकित को रॉड और डंडे से भी मारा गया था । अंकित के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था । अंकित के शरीर पर ज्यादातर रेड, पर्पल और नीले रंग के निशान मिले हैं , जो ज्यादातर पैर, थाई और कंधे के पास नजर आए । 

विदित हो कि अकिंत शर्मा की हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन पर लगा है ।  ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया गया है ।  दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के चांदबाग में स्थित घर और खजूरी खास स्थित फैक्ट्री को सील कर दिया है । 

Todays Beets: