Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अय्याश था लश्कर कमांडर अबु दुजाना, लड़कियों के लिए बन गया था खतरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अय्याश था लश्कर कमांडर अबु दुजाना, लड़कियों के लिए बन गया था खतरा

श्रीनगर । सुरक्षा बलों ने पुलवामा में 15 लाख रुपये के इनामी और लश्कर के टॉप कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया, जिसके बाद उससे जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब कहा जा रहा है कि दुजाना एक अय्याश आतंकी था, जो घाटी के किसी भी घर में घुसकर वहां मौजूद लड़कियों और महिलाओं को खासा परेशान करता था। इसकी शिकायत कई बार पीड़ितों ने पुलिस से की थी। वहीं यह लश्कर के A++ श्रेणी वाले आतंकियों में शुमार था। सुरक्षा बलों द्वारा उसे ढेर किए जाने के बाद एक बार फिर घाटी के कई हिस्सों में पुलिस और सुरक्षा बलों पर भीड़ ने पत्थरबाजी की है। वहीं एक और खबर ये है कि जम्मू बार एसोसिएशन ने गिलानी के वकील देविंदर बहल की सदस्यता खत्म कर दी है। 

ये भी पढ़ें - आतंकी सरगना हाफिज सईद को नजरबंद रखने की मियाद दो महीने और बढ़ी, जनवरी से नजरबंद है जमात—उद—दा...

लड़कियों के लिए बन गया था खतरा

लश्कर कमांडर दुजाना को ढेर करने पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि वह काफी अय्याश प्रवर्ति का आतंकी था। जम्मू कश्मीर में दुजाना किसी के भी घर में घुस जाया था। दुजाना पूरे इलाके में लड़कियों के लिए खतरा बन गया था। पुलिस ने बताया कि अबु दुजाना सेना पर कई हमलों के मामलों में वांछित था और वह A++ कैटेगरी का लश्कर आतंकी था।

झड़पों में दो लोग घायल

वहीं दुजाना के एनकाउंटर होने के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव कर दिया। इस दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में दो लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई है। घटना पर पुलिस के एक अफसर ने बताया कि दुजाना के मारे जाने की पुष्ट होने के साथ ही इलाके में मौजूद करीब सवा सौ असमाजिक तत्वों ने पुलवामा के हकरीपोरा में सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया।। इन लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले, पेलेट और गोलियों का इस्तेमाल किया। 

ये भी पढ़ें - एनआईए को मिला गिलानी के हस्ताक्षर वाला कैलेंडर, टेरर फंडिंग मामले में कसा शिकंजा

हिंसक भीड़ पर बल का प्रयोग

वहीं, दोनों आतंकियों की मौत के बाद श्रीनगर, शोपियां, हंदवाड़ा, अनंतनाग, समेत वादी के कई इलाकों में स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की। साथ ही इन लोगों ने इलाकों में हिंसक रूप अख्तियार किया, जिसे काबू करने के लिए सुरक्षा बलों को बल प्रयोग करना पड़ा। हालात को देखते हुए पूरी वादी में पुलिस ने एलर्ट का एलान कर दिया है। बनिहाल-बारामुला रेल सेवा को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।  कश्मीर में सभी प्रकार की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और स्कूल कालेजों में भी एहतियातन अवकाश घोषित कर दिया गया है। 


ये भी पढ़ें - डीआरडीओ ने तैयार किया पहला मानवरहित टैंक, भारतीय सेना की बढ़ाएगा ताकत

प्रदर्शनकारी फिरदौस की मौत

दुजाना की मौत के बाद पुलवामा में हिंसा और आगजनी पर उतारु भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झढ़पों में एक प्रदर्शनकारी फिरदौस अहमद मारा गया जबकि एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गए। घायलों में एक पुलवामा अस्पताल में कार्यरत नर्स गुलजारा भी शामिल है। 

छात्राओं ने किया प्रदर्शन

इससे इतर, लश्कर आतंकी को ढेर करने के बाद दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में राजकीय डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान लड़कियों ने अबु दुजना के समर्थन में नारेबाजी भी की। छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और कॉलेज गेट पर इकट्ठा हो गईं। इसके बाद हाथों में पत्थर लेकर प्रदर्शन करने लगीं। 

ये भी पढ़ें - भारतीय सेना के पास गोला-बारूद ही नहीं 52 हजार जवानों और अफसरों की भी भारी कमी

बार एसोसिएश ने बहल की सदस्यता रद्द की

इस पूरे घटनाक्रम के बीच जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन ने हुर्रियत नेता गिलानी के वकील देविंदर बहल की सदस्या को रद्द कर दिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि बहर अमूमन पूरी तरह से अपना काम नहीं कर रहा था। साथ ही उस पर देशद्रोह के तहत मामला दर्ज हुआ है। ऐसे में बार एसोसिएशन ने उसकी सदस्यता को रद्द करने का फैसला लिया है। उस पर टेटर फंडिग के तहत घाटी में आतंक फैलाने का काम किया था।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव आज, पीएमएल—एन के शाहिद खाकान अब्बासी सहित 6 नेता मैदान में

Todays Beets: