Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई LIVE : बदलापुर में रेलवे ट्रैक पर 2 फीट पानी, 17 घंटे बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्री को ट्रेन से निकाला गया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंबई LIVE : बदलापुर में रेलवे ट्रैक पर 2 फीट पानी, 17 घंटे बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्री को ट्रेन से निकाला गया

मुंबई । भारी बारिश के चलते मुंबई में बढ़ी आफतों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । नया घटनाक्रम रेलवे ट्रैक से जुड़ा है । असल में बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने की वजह से रास्ते में ही रुक गई । ट्रेन में करीब 700 यात्री मौजूद थे, जिन्हें करीब 17 घंटे बाद एनडीआरएफ , समेत स्थानीय लोगों और आरपीएफ की मदद से सुरक्षित निकाला गया। ट्रेन से बाहर निकले लोगों ने रेलवे की तैयारियों को बेहद खराब स्तर का करार दिया । लोगों ने कहा कि उन्हें भूखे प्यासे ट्रेन में रहना पड़ा ।हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें स्थानीय लोगों ने खाने पीने के लिए सामान दिया । बहरहाल, ट्रैक में पानी भर जाने के चलते रेल में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाल लिया गया है, लेकिन ट्रेन अभी भी बदलापुर के निकट ही अटकी हुई है ।

जानकारी के मुताबिक , शुक्रवार रात 8 बजे के करीब महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर के करीब ट्रैक पर काफी मात्रा में पानी होने के चलते रास्ते में ही अटक गई । इसके बाद लगातार बारिश जारी रही , जिसके चलते ट्रैक पर करीब 2 फुट तक का पानी भरा हुआ है । इसकी सूचना मिलने पर रात में आरपीएफ और सिटी पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन ट्रैक पर काफी पानी होने के चलते अंधेरे में बचाव और राहत कार्य शुरू नहीं किया गया । 

राहत कार्य के लिए सुबह सुबह नेवी के हेलीकॉप्टरों ने भी उड़ान भरी , लेकिन बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका । इस दौरान  सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है । सुबह बदलापुर में पानी में डूबे ट्रैक पर फंसी ट्रेन से लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई । 

पहले चरण में एडीआरएफ की टीमों ने करीब  125 महिलाओं और बच्चों को पहले चरण के तहत ट्रेन से निकाल लिया है । इसके बाद कुल मिलाकर 300 लोगों का रेस्क्यू का काम पूरा हो गया है । एनडीआरएफ की टीमों ने बोट से एक-एक कर लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है । इस दौरान ट्रेन में फंसे लोगों को खाने पीने की चीजें भी मुहैया करवाई जा रही हैं। 

 

Todays Beets: