Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कश्मीर मुद्दे पर भड़के मलेशिया की निकली हेकड़ी , PM महातिर बोले- हमारे पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कश्मीर मुद्दे पर भड़के मलेशिया की निकली हेकड़ी , PM महातिर बोले- हमारे पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं

नई दिल्ली । लगता है मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद की अड़क निकल गई है । पिछले कुछ समय से वह भारत विरोधी अपने रुख को लेकर काफी सुर्खियों में रहे । कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और नागरिकता कानून को लेकर पिछले दिनों भारत की तीखी आलोचना कर चुके हैं मलेशियाई पीएम की बातें पिछले दिनों भारत पर हमलावर रुख वाली थी , लेकिन भारत ने जरा सी कूटनीतिक चालें चली नहीं कि अब मलेशिया घुटनों के बल आ गया है । भारत द्वारा मलेशिया से तेल आयात पर रोक लगाए जाने के बाद महातिर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हम भारत के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई करने के लिए बहुत छोटे देश हैं । हमें इस समस्या से बाहर निकलने के लिए दूसरे तरीकों और साधनों का इस्तेमाल करना होगा । 

हैट स्पीच वाले जाकिर नाइक पर नहीं की थी कार्रवाई

विदित हो कि पिछले कुछ समय से भारत विरोधी रुख अपनाने वाले मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक के स्थायी निवासी का दर्जा खत्म करने से भी इनकार कर दिया था। जाकिर नाइक पर भारत में हेट स्पीच और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं । भारत से भागकर वह पिछले तीन सालों से मलेशिया में छिपा हुआ है ।

अहम मुद्दे पर पाकिस्तान का दिया था साथ

इतना ही नहीं मलेशियाई पीएम ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में भी पाकिस्तान का साथ दिया था ।  मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद ने कहा था कि भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर रखा है । 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपने बयान में कहा था, संयुक्त राष्ट्र के संकल्प के बावजूद, कश्मीर पर हमला कर कब्जा किया जा रहा है । इस कार्रवाई के पीछे कुछ वजहें हो सकती हैं लेकिन फिर भी ये गलत है । इस समस्या का समाधान शांतिपूर्वक तरीकों से ही होना चाहिए । 


भारत के रुख से औंधे मुंह गिरा मलेशिया

इस सब के बीच भारत ने मलेशिया के रुख पर अपनी नाराजगी जाहिर की । इतना ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातकों में से एक भारत ने मलेशिया से तेल आयात पर रोक लगा दी । इसे महातिर के भारत की नीतियों के खिलाफ हमलावर होने से जोड़कर देखा जा रहा था । भारत पिछले पांच सालों में मलेशिया से खाद्य तेल खरीदने वाला शीर्ष खरीदार रहा है लेकिन अब मलेशिया के लिए तेल बेचना मुश्किल हो गया है । मलेशिया की अर्थव्यवस्था में तेल निर्यात की अहम हिस्सेदारी है । मलेशिया के खाद्य तेल की कीमतों में पिछले सप्ताह करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जो पिछले 11 सालों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट भी है । 

पूर्व में दिखाई थी अकड़

हालांकि पूर्व में महातिर ने एक बयान में कहा था कि वह भारत को लेकर अपने रुख को बदलने वाले नहीं हैं । उन्होंने कहा था, हम अपने दिल की बात बोलते हैं और हम इसे पलटते या बदलते नहीं हैं ।  मलेशिया से तेल आयात के बहिष्कार पर महातिर ने कहा था, भारत सरकार ने मलेशिया से आयात में कटौती जैसा कोई फैसला नहीं किया है इसलिए हमें मामले से जुड़े लोगों से बातचीत करनी होगी क्योंकि व्यापार दोतरफा होता है । 

Todays Beets: