Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ममता बनर्जी LIVE - सुप्रीम कोर्ट का आदेश हमारी नैतिक जीत, देश का कोई BIG BOSS नहीं हो सकता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ममता बनर्जी LIVE - सुप्रीम कोर्ट का आदेश हमारी नैतिक जीत, देश का कोई BIG BOSS नहीं हो सकता

कोलकाता । चिटफंड घोटाला मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी न किए जाने की बात कहते हुए सीबीआई के सामने पेश होने के आदेश दिए। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोलकाता में धरने पर बैठी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश की जनता की नैतिक जीत करार दिया है। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करेंगे । इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश का कोई BIG BOSS नहीं हो सकता। देश का बिग बॉस बस लोकतंत्र ही है। 

LIVE - सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार की गिरफ्तार पर रोक लगाई, CBI के सामने पेश होने के दिए आदेश

ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करने पर हमारा विरोध होता है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश बंगाल की जनता, देश की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि कई मंत्री उन्हें फोन करके कहते हैं कि मोदी के खिलाफ मत बोलिए। जो भी उनके और उनकी सरकार पर सवाल उठाता है उसके खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बोलने की आजादी छीन रही है। लेकिन मैं राजीव कुमार की लड़ाई लड़ने के लिए धरने पर नहीं बैठी हूं बल्कि मैं लाखोें लोगों की लड़ाई लड़ रही हूं।


इस दौरान ममता बनर्जी ने पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई उनकी लड़ाई नहीं बल्कि पूरे देश की है। इस लड़ाई में पूरा देश उनके साथ है। ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा कि केंद्र की एजेंसियों को बिना राज्य सरकार से बातचीत किए बिना या सुझाव लिए बिना राज्य में नहीं आना चाहिए। चिटफंड मामले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने पहले भी 5 पत्र लिखकर कहा था कि किसी म्यूचुअल जगह पर पूछताछ करो। लोगों के अलावा इस देश में कोई दूसरा बिग बॉस नहीं है। 

अपना धरना खत्म करने के सवाल पर उन्होने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य विपक्षी दलों से बातचीत करने के बाद इस मसले पर फैसला लिया जाएगा। 

Todays Beets: