Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मायावती 17 OBC जातियों के SC में शामिल किए जाने पर भड़कीं , बोलीं- सपा की तरह योगी सरकार भी दे रही धोखा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मायावती 17 OBC जातियों के SC में शामिल किए जाने पर भड़कीं , बोलीं- सपा की तरह योगी सरकार भी दे रही धोखा

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यूपी में 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का धोखा करार दिया है । उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का यह आदेश पूरी तरह से गैरकानूनी और असंवैधानिक है । योगी सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती बोलीं - जब सरकार जानती है कि इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिल सकता है तो सरकार ने ऐसा फैसला क्यों किया? इससे साफ है कि योगी सरकार ने सपा सरकार की तरह इन 17 जातियों को धोखा देने के लिए ये आदेश जारी किया है ।

 

बता दें कि पिछले दिनों यूपी की योगी सरकार ने निषाद, बिंद और मल्लाह समेत 17 OBC जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किया है । इस पर मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है । मायावती का कहना है कि योगी सरकार का फैसला 17 OBC जातियों के लोगों के साथ धोखा है ।  ये लोग किसी भी श्रेणी का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यूपी सरकार उन्हें ओबीसी नहीं मानेंगी ।

 

वह बोलीं इन जातियों के लोगों को SC कैटेगरी से संबंधित लाभ नहीं मिल पाएंगे । कोई भी राज्य सरकार इन लोगों को अपने आदेश के जरिए किसी भी श्रेणी में डाल नहीं सकती है और न ही उन्हें हटा सकती है ।


 

विदित हो कि योगी सरकार ने पिछले दिनों पिछड़ी जातियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया. योगी सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों (OBC) को अनुसूचित जातियों (SC) की सूची में शामिल कर दिया । इन पिछड़ी जातियों को योगी सरकार ने SC कैटेगरी में शामिल किया है उसमें  निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा, गौड़. सरकार ने जिला अधिकारी को इन 17 जातियों के परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया है ।

 

 

 

 

 

Todays Beets: