Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने गृहमंत्री को लिखा खत, वॉयस संदेश में कहा- जानवरों की तरह कैद किया गया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने गृहमंत्री को लिखा खत, वॉयस संदेश में कहा- जानवरों की तरह कैद किया गया

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किए जाने के बाद से अबतक घाटी में धारा  144 के साथ ही कई पाबंदियां जारी हैं। राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ ही सियासी पार्टियों के कुछ नेता या तो नजरबंद हैं या गिरफ्तार हैं । इस सब के बीच महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा जावेद ने एक वॉयस मैसेज जारी किया है । इसमें उन्होंने कहा है कि उसे भी हिरासत में लिया गया और उसे धमकी दी गई कि अगर उसने दोबारा मीडिया से बात की तो इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।  इल्तिजा ने कहा कि उसने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है । 

चीफ जस्टिस ने अनुच्‍छेद -370 हटाने की याचिका वाले वकील को फटकारा , कहा- यह क्‍या बकवास अर्जी है

बता दें कि पिछले दिनों अपनी मां की गिरफ्तार के बार से इल्तिजा जावेद सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपनी मां महबूबा मुफ्ती से बात नहीं होने का बयान दिया था । इसके बाद एक बार फिर से वह सुर्खियों में हैं। कारण है उनका एक वाइस मैसेज । इतना ही नहीं उनका कहना है कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को भी एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज जब बाकी देश भारत का स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, कश्मीरियों को जानवरों की तरह कैद कर दिया गया और उन्हें बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित किया गया है।

इसी क्रम में इल्जिता ने अपने वॉयस मैसेज में कहा- मुझे भी हिरासत में लिया गया है और कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मैंने मीडिया से बात की थी । मुझे धमकाया गया कि अगर मैंने दोबारा मीडिया से बात की तो इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे । मेरे साथ अपराधी की तरह बर्ताव किया जा रहा है और मुझ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । जिन कश्मीरियों ने आवाज उठाई है, उनके साथ मैं भी जान का खतरा महसूस कर रही हैं।


इससे पहले इल्तिजा ने व्हाट्सएप पर कहा था कि दो दिन से उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. यहां ऐसे हालात कर दिए गए हैं कि किसी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है । यहां मास हाउसअरेस्ट किया गया है। मैं चाहती हूं कि मीडिया को पता चले कि यहां क्या हो रहा है, चल क्या रहा है? हमारे गृहमंत्री गलत बोल रहे हैं कि फारूक अब्दुल्ला और बाकी नेताओं को नजरबंद नहीं किया गया है। बिल्कुल नजरबंद किया गया है। सज्जाद लोन, इमरान अंसारी, मेरी मां और उमर अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया है।

विदित हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को पहले नजरबंद किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । पिछले दिनों दोनों में काफी बहसबाजी और हाथापाई होने तक नौबत आने पर दोनों को अब अलग अलग गेस्ट हाउस में रखा गया है । 

UNSC में कश्मीर मुद्दे पर 48 साल बाद दूसरी बैठक आज , PAK के पक्ष में सिर्फ चीन- पौलेंड , अन्य देशों ने दिखाया ठेंगा 

Todays Beets: