Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने वालों को 5,555 रुपये का इनाम , सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने वालों को 5,555 रुपये का इनाम , सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त 

मुंबई । महाराष्ट्र में एक बार फिर से हिंदुत्व की राजनीति को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं । भले ही शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद अपने को अपनी मूल विचारधारा से थोड़ा अलग किया हो , लेकिन शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र में नवनिर्माण सेना का गठन करने वाले राज ठाकरे एक बार फिर से आक्रामक रूख अपनाते नजर आ रहे हैं । असल में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS ) ने महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने वालों को 5,555 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है । इससे संबंधित पोस्टर मुंबई -ओरंगाबाद समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगाए गए हैं । 

बता दें कि MNS प्रमुख राज ठाकरे अपनी रैलियों में लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के पक्षधर होने की बात कहते आए हैं । घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मुहिम को एक बार फिर से राज ठाकरे की पार्टी ने शुरू कर दिया है । उनकी पार्टी ने मुंबई समेत औरंगाबाद में बांग्लादेशियों की जानकारी देने वालों को पांच हजार पांच सौ पचपन रुपये का इनाम देने का ऐलान वाले पोस्टर लगाए हैं । ये पोस्टर अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं । 


असल में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता पिछले कुछ समय से बांग्लादेशी घुसपैठियों को  शहर-शहर घूमकर पकड़ने का काम कर रहे हैं । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कई घुसपैठियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है । गत 13 फरवरी को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के डीबी मार्ग, बोरिवली, दहिसर, ठाणे और विरार से 50 से ज्यादा बांग्लादेशियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था । पुलिस इन लोगों से लगातार पूछताछ करने के साथ ही इनके दस्तावेजों की भी जांच कर रही है । 

विदित हो कि राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के नए झंडे के अनावरण करके पार्टी की नई दिशा और विचारधारा के साफ संकेत दिए थे । उन्होंने अपने भाषण में कहा था, ‘’अगर एनआरसी से पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के बाहर निकाले जाएंगे तो मेरा भाजपा को समर्थन है।’ इस सबके बाद से मनसे कार्यकर्ता  महाराष्ट्र के कई शहरों में घूम घूमकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने की कवायद में जुट गए हैं ।  

Todays Beets: