Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एयर इंडिया का होगा निजीकरण , नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा - हर दिन हो रहा है 15 करोड़ का नुकसान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एयर इंडिया का होगा निजीकरण , नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा - हर दिन हो रहा है 15 करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली । देश की एयरलाइंस कंपनियां इस समय बेहत खराब दौर से गुजर रही हैं। पिछले दिनों जेट एयरवेज के बंद होने के बाद अब एयर इंडिया की हालत भी खस्ता हो गई है । एयर इंडिया के पास अक्टूबर के बाद अपने स्टाफ को सैलरी देने तक की रकम नहीं है । इस सब के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण किया जाएगा । एयरलाइंस को प्रतिदिन 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है । एयर इंडिया का कर्ज और इसके परिचालन का खर्च बहुत ज्यादा है । ऐसे में सरकार इसका निजीकरण करेगी । एअर इंडिया को इस वित्त वर्ष में 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करना है । कंपनी ने इस पर सरकार की मदद मांगी थी, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया । सरकार इस एयरलाइन में अपनी 76 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचना चाहती है।

योगी सरकार भ्रष्ट - कामचोर कर्मियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता , विभागों से ऐसे अफसरों -कर्मचारियों की लिस्ट मांगी

बता दें कि एयर इंडिया को एक महीने में 300 करोड़ रुपये कर्मचारियों को वेतन के रूप में देने होते हैं। इतना ही नहीं, मई माह में भी एयर इंडिया के कर्मचारियों को वेतन 10 दिनों की देरी से मिला था। दरअसल इस वित्त वर्ष एयर इंडिया 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करने पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने सरकार से मदद मांगी है। हालांकि उसके स्वीकार होने की संभावना कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार इस कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

'कृषि सुधार' के लिए मोदी सरकार ने गठित की मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति , 2 माह में दाखिल करनी होगी रिपोर्ट


राज्यसभा में इस मुद्दे पर बोलते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एअर इंडिया को पाकिस्तानी उड़ान क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी के कारण भी नुकसान हुआ है । दरअसल, पुलवामा में बीते 14 फरवरी को आत्मघाती बम विस्फोट के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वजह से एअर इंडिया को 300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान हो चुका है ।

सरकार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने एयर इंडिया को सात हजार करोड़ रुपये की सॉवरन गारंटी दी थी, जिसमें से कंपनी के पास अब सिर्फ 2,500 करोड़ रुपये ही बचे हैं। इस 2,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी तेल कंपनियों और हवाईअड्डों के संचालकों सहित विक्रेताओं का बकाया चुकाने और कुछ महीनों के लिए वेतन का भुगतान करने के लिए करेगी।

 

Todays Beets: