Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानी PM इमरान खान को भारत आने का न्योता देगी मोदी सरकार  , जानिए कारण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी PM इमरान खान को भारत आने का न्योता देगी मोदी सरकार  , जानिए कारण

नई दिल्ली । मोदी सरकार इस साल के अंत में पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत आने का न्योता दे सकते हैं । असल में साल के अंत में इस बार भारत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मेजबानी करेगा, जिसके लिए मोदी सरकार,  सदस्य देश के राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते इमरान खान को इस समिट में आने का न्योता भेजेगी । हालांकि शंघाई सहयोग संगठन में शामिल देशों के विदेश मंत्री इस बैठक में हिस्सा लेते हैं , लेकिन कुछ देशों के प्रधानमंत्री भी इसमें हिस्सा लेते हैं । भारत की बात की जाए तो उसकी तरफ से सरकारों के प्रमुखों की बैठक में विदेश मंत्री हिस्सा लेते हैं, जबकि SCO राष्ट्रप्रमुखों की मीटिंग में प्रधानमंत्री शिरकत करते हैं । अब क्योंकि पाकिस्तान भी SCO का सदस्य है, ऐसे में आने वाले समय में यह देखना होगा कि पाकिस्तान की ओर से इस बैठक में कौन आता है । 

बता दें कि जून 2019 में SCO समिट बिश्केक में हुआ था , जिसमें पीएम मोदी ने शिरकत की थी । उस दौरान पीएम ने वहां आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की थी । पीएम मोदी ने अपने भाषण में सदस्यों देशों से आह्वान किया था कि आतंकवाद के मुद्दे पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस बुलानी होगी और आतंकवाद का सफाया करने के लिए सबको एक होने की जरूरत है ।


बहरहाल ,इस साल SCO समिट के लिए भारत को मौका मिला है ।  हाल ही में SCO के महासचिव व्लादिमीर नोरोव भारत दौरे पर थे, जिन्होंने समिट की तैयारियों का जायजा लिया । 

आपको बता दें कि वर्ष 2001 में SCO का गठन किया गया था । इसकी स्थापना चीन, रूस, कजाकस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने मिलकर की. इस संगठन का मकसद आतंकवाद को रोकना और आर्थिक व सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाना था । भारत और पाकिस्तान को इस संगठन में वर्ष 2017 में सदस्य देश के तौर पर शामिल किया गया । हालांकि इससे पहले 2005 से ही भारत SCO में ऑब्जर्वर के तौर पर शिरकत कर रहा । 

Todays Beets: