Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी सरकार के फैसले के खिलाफ खड़ी हुई मोदी सरकार , केंद्रीय मंत्री बोले - यूपी सरकार का फैसला असंवैधानिक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी सरकार के फैसले के खिलाफ खड़ी हुई मोदी सरकार , केंद्रीय मंत्री बोले - यूपी सरकार का फैसला असंवैधानिक

नई दिल्ली । यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पिछले दिनों 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का आदेश दिया था। इस फैसले के बाद जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर जमकर कटाक्ष किए थे, वहीं अब योगी सरकार के इस फैसले पर केंद्री की मोदी सरकार भी खड़ी होती नजर आ रही है । मोदी सरकार ने योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले को गैर-कानूनी करार दिया है । असल में राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने सदन में कहा कि ऐसा करना कानूनी रूप से उचित नहीं है । यह पूरी तरह असंवैधानिक है क्योंकि यह संसद का विशेषाधिकार है और यह किसी भी विधि न्यायालय में मान्य नहीं है । हम योगी सरकार से इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध करेंगे ।

स्पीकर ओम बिड़ला ने केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को दी नसीहत- कहा- सदन में बोलने की आज्ञा आप न दें, यह काम मेरा

पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के योगी सरकार के इस फैसले के विरोध में खड़े होने के बाद बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को राज्यसभा के शून्यकाल के दौरान यूपी की 17 जातियों को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत अनुसूचित जाति की लिस्ट में डालने का मुद्दा उठाया । उन्होंने इस दौरान कहा - यूपी सरकार ने तीन दिन पहले इन 17 जातियों को OBC की लिस्ट से बाहर कर दिया है । अब इन अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट देने के लिए कहा गया है जो कि पूरी तरह से गैर संवैधानिक है । मिश्रा ने कहा - यह इन 17 जातियों के साथ धोखा है क्योंकि यह जातियां ओबीसी से भी हट गईं और अनुसूचित दायरे में बिन संविधान में बदलाव किए आ नहीं सकतीं । बसपा सांसद ने मांग की संविधान के तहत इन जातियों को अनुसूचित जातियों का दर्जा दिया जाए और यूपी सरकार को केंद्र आदेश वापस लेने के लिए एडवाइजरी जारी करे ।

LIVE - संसदीय दल की बैठक में PM MODI का फरमान , बेटा किसी का भी हो... इंदौर जैसी हरकत बर्दाश्त नहीं


सतीश चंद्र मिश्रा के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री थवरचंद गहलोत ने कहा कि किसी जाति को किसी अन्य जाति के वर्ग में डालने का काम संसद का है ।  अगर यूपी सरकार ने इन जातियों को ओबीसी से एससी में लाना चाहती है तो उसके लिए प्रक्रिया है और राज्य सरकार ऐसा कोई प्रस्ताव भेजेगी तो हम उस पर विचार करेंगे. लेकिन अभी जो आदेश जारी किया है वह संवैधानिक नहीं है, क्योंकि अगर कोई कोर्ट में जाएगा तो वह आदेश निरस्त होगा ।

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के लिए मंथन बैठकें , CWC की बैठक में लग सकती है इनमें से एक नाम पर मुहर

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का आदेश जारी किया है । इन 17 जातियों में कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, धीमर, वाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी और मछुआरा शामिल हैं ।

 

Todays Beets: