Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, अब डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री सेट होगा , उपभोक्ताओं को मिलेगा यह फायदा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी सरकार ने बदले AC से जुड़े नियम, अब डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री सेट होगा , उपभोक्ताओं को मिलेगा यह फायदा 

नई दिल्ली । ऑफ सीजन में या आने वाली गर्मियों को लेकर अगर आप नया एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा हमारी इस खबर पर भी ध्यान दें । असल में केंद्र की मोदी सरकार ने AC से जुड़े नियम बदल दिए हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बदलाव का फायदा आम लोगों को मिलेगा । असल में मोदी सरकार ने एयर कंडीशनर से जुड़े नए नियम के तहत अब सभी कंपनियों के सभी तरीकों के एसी (AC) में डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री सेट करने को कहा है । हालांकि तापमान को 24 डिग्री से ज्यादा और कम करने की सुविधा होगी । इस संबंध में हाल में ऊर्जा मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है ।  यह नए नियम 1 जनवरी 2020 से लागू हो चुके हैं ।

विदित हो कि बिजली बचत के नियम तय करने वाली एजेंसी ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने सरकार के साथ मिलकर रूम एसी के लिए एनर्जी परफॉरमेंस स्टैंडर्ड तय किया है। ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी ब्रैंड्स और सभी प्रकार के स्टार रेटिंग वाले रूम एसी में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान डिफॉल्ट सेटिंग के तौर पर रहेगा । मतलब अब एसी को खोलने पर उसका तापमान 24 डिग्री सेट होगा और उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार इस तापमान को कम या ज्यादा कर सकेगा । इसमें एक से 5 स्टार वाले विंडो के साथ स्प्लिट एसी भी शामिल हैं । 


मंत्रालय का भी ऐसा मानना है कि सरकार के इस फैसले से उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में अच्छी खासी बचत हो सकती है । जानकारों के मुताबिक , 1 डिग्री तापमान बढ़ाने से कुल बिजली खपत में 6 फीसदी कमी आती है । इस क्रम में BEE ने AC के लिए 2006 में स्टार लेबलिंग प्रोग्राम लॉन्च किया था, जिसके बाद 2015 में एसी के इनवर्टर के लिए स्टार लेवल शुरू किए गए । स्टार लेवलिंग शुरू होने से 2017-18 में ही 4.6 अरब यूनिट ऊर्जा की बचत हुआ । 

Todays Beets: