Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्रंप के धमकी भरे लहजे पर भारत की दो टूक - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पहले भारतीयों के लिए , फिर सर्वाधिक प्रभावित देशों के लिए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्रंप के धमकी भरे लहजे पर भारत की दो टूक - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा पहले भारतीयों के लिए , फिर सर्वाधिक प्रभावित देशों के लिए

नई दिल्ली । कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में उथल -पुथल मची हुई है । जिस चीन में इस वायरस का जन्म हुआ , वहां स्थिति सामान्य हो गई है , लेकिन पूरी दुनिया इस समय अपने लोगों को इलाज पहुंचाने में जुटी हुई है । दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका सबसे बड़े पीड़ित देशों में से एक है । इस बीच अमेरिका ने भारत से मदद मांगी थी , जिसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल भी किया था । हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर मचे विवाद के बीच अब भारत सरकार की ओर से जवाब दिया गया है , जिसमें सरकार ने साफ कर दिया है कि पहले भारत में इसकी जरूरतों और स्टॉक को परखा गया है और उसी के बाद सर्वाधिक प्रभावित देशों को मदद पहुंचाने का फैसला लिया है ।

बता दें कि मंगलवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई को शुरू नहीं करता तो वह कड़ा जवाब देते । इसपर अब विदेश मंत्रालय को अपना बयान जारी करना पड़ा है। विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव की ओर से बयान जारी में कहा गया है कि हमारी प्राथमिकता ये है कि जरूरत की दवाइयों का देश में भरपूर स्टॉक हो, ताकि अपने लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके । इसी के चलते कई दवाइयों पर कुछ समय के लिए निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिन लगातार नए हालात को देखते हुए सरकार ने कुछ दवाओं पर लगी निर्यात की रोक हटा दी है । 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर लगातार हालात का जायजा लिया जा रहा है, जब एक बार भारत में इनका भरपूर स्टॉक होगा तब कंपनियों की ओर से उस आधार पर फैसला लिया जा सकता है ।


विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत को पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का ध्यान इसलिए भी रखना है क्योंकि कुछ पड़ोसी देश पूरी तरह से हमारे पर निर्भर हैं । ऐसे में उन्हें इन दवाई की इजाजत दी गई है । साथ ही जरूरत की दवाइयों की सप्लाई उन देशों को जरूर की जाएगी, जहां कोरोना वायरस की वजह से हालात ज्यादा खराब हैं । ऐसे में इस स्थिति को किसी भी तरह से राजनीतिक रूप ना दें । 

 

Todays Beets: