Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नेपाली PM ने भारतीय नक्शे में कालापानी को लेकर दिखाए तेवर, कहा - एक इंच जमीन भी नहीं देंगे , भारत सेना हटाए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नेपाली PM ने भारतीय नक्शे में कालापानी को लेकर दिखाए तेवर, कहा - एक इंच जमीन भी नहीं देंगे , भारत सेना हटाए

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने हाल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत का नया नक्शा जारी किया था । इस नक्शे में कालापानी को दिखाए जाने पर नेपाल ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी । इस सब के बाद अब नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली ने मोदी सरकार को अपने तेवर दिखाए हैं । उन्होंने कहा कि नेपाल, भारत और तिब्बत के बीच ट्राइजंक्शन में स्थित कालापानी क्षेत्र नेपाल का हिस्सा है और भारत को वहां से अपनी सेना तुरंत हटा लेनी चाहिए । नेपाल अपनी एक इंच जमीन भी नहीं देगा । उन्होंने आगे कहा, यह राष्ट्रभक्त सरकार किसी को नेपाल की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं करने देगी । शांतिप्रिय देश नेपाल ना तो किसी देश की जमीन पर कब्जा करेगा और ना ही किसी को अपनी जमीन पर कब्जा करने देगा ।

 हालांकि पहले ही भारत कह चुका है कि नक्शा पूरी तरह से भारत की संप्रभुता को दिखाता है और नेपाल के साथ सीमा में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 

विदित हो कि भारत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नए केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद देश का नया नक्शा जारी किया था । इसके बाद नेपाल ने कालापानी क्षेत्र को उत्तराखंड में दिखाए जाने पर ऐतराज जताया था । इससब के बीच नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की यूथ विंग नेपाल युवा संगम की एक बैठक को प्रधानमंत्री केपी ओली ने संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा, हम अपने भू-भाग के एक इंच पर भी किसी देश को कब्जा नहीं करने देंगे, भारत को इसे खाली करना होगा । ओली ने आगे कहा कि हमारे भू-भाग से भारतीय सेना के हटने के बाद ही हम किसी वार्ता में शामिल होंगे । 


ओली बोले - हमारी सरकार अपने देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है ।  देश के सुरक्षा बल अपनी जमीन पर अपना अधिकार वापस पाने के लिए एकजुट हैं । हालांकि उन्होंने यह बात भी स्वीकार की है कि भारत के नए नक्शे के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन प्रोपेगैंडा का हिस्सा है । ओली ने कहा, कालापानी इलाके को लेकर ऐसा प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है जैसे वह आज ही की घटना हो जबकि यह दशकों पहले की बात है । 

इस दौरान भारत सरकार को नक्शा संशोधित करने की सलाह पर ओली ने कहा, असल में जमीन पर अपना अधिकार स्थापित करना ज्यादा महत्वपूर्ण है । हम केवल नक्शे को संशोधित नहीं करना चाहते हैं बल्कि हम अपनी जमीन वापस लेना चाहते हैं । इतने सालों से कालापानी को लेकर खामोश रहे लोग कट्टर देशभक्ति के नाम पर अराजक गतिविधियां चला रहे हैं । उन्होंने बाद में कहा कि उनकी सरकार कालापानी मुद्दे को कूटनीति के जरिए ही सुलझाना चाहती है । 

 

Todays Beets: