Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निर्भया के गुनहगारों की फांसी पर फिर नया पेच , अब दोषी पवन ने लगाई क्यूरेटिव याचिका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निर्भया के गुनहगारों की फांसी पर फिर नया पेच , अब दोषी पवन ने लगाई क्यूरेटिव याचिका

नई दिल्ली ।  देश के बहुचर्चित निर्भया गैंगरेप कांड में बचाव पक्ष की ओर से लगातार फांसी की सजा को कानूनी दांवपेच का सहारा लेकर टालने की  साजिशों को एक बार फिर से अंजाम दिया गया है । अब इस कांड के चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है । इस याचिका में पवन गुप्ता ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है । पवन ने यह याचिका अपनी फांसी की सजा से महज 4 दिन पहले कोर्ट में लगाई है , ताकि एक बार फिर से उनके खिलाफ जारी डेथ वारंट रद्द हो सके । इससे पहले तीनों अन्य दोषी भी कुछ ऐसा ही करके अपनी फांसी के डेथ वारंट को रद्द करवा चुके हैं । इतना ही नहीं इस बात की पहले से आशंका जताई जा रही थी कि पवन फांसी के करीब आने पर कानूनी दांवपेच का सहारा लेते हुए फांसी से तीन- चार दिन पहले क्यूरेटिव याचिका दायर कर सकता है । 

विदित हो कि  निर्भया रेप केस के चार दोषियों की फांसी का डेथ वारंट जारी हो चुका है , जिसके तहत उन्हें 3 मार्च को सुबह 6 बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाना है । इससे पहले भी दो बार उनके खिलाफ डेथ वारंट जारी हुआ , लेकिन अन्य दोषियों ने कभी अपनी क्यूरेटिव याचिका या दया याचिका का सहारा लेते हुए अपनी सजा को टाल दिया था । यह तीसरा मौका है जब चारों दोषियों की फांसी की सजा के लिए तारीख का ऐलान हुआ है । 


बहरहाल, पवन गुप्ता ने अब सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है । दरअसल, दोषी पवन गुप्ता ने अभी तक सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेविट याचिका नहीं लगाई थी  ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर से दोषियों की फांसी की सजा टल सकती है । इतना ही नहीं पवन ने अभी तक राष्ट्रपति से दया की गुहार भी नहीं लगाई है । ऐसे में उसके पास एक और मोका होगा अपनी सजा को टालने के लिए कानूनी दांवपेच चलने का । 

बचाव पक्ष के  वकील एपी सिंह का कहना है कि पवन गुप्ता ने अपनी याचिका में एक बार फिर घटना के वक्त नाबालिग होने की बात उठाई है । एपी सिंह का कहना है कि घटना के वक्त पवन 18 साल से कम उम्र का था। हालांकि चार में तीन दोषी मुकेश, विनय और अक्षय फांसी से बचने के लिए राष्ट्रपति के सामने दया याचिका भी लगा चुके हैं, लेकिन वो खारिज हो गई हैं ।  

Todays Beets: