Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निर्भया के दोषियों को लिखित सूचना , बताएं - अपने परिजनों से अंतिम बार कब मिलना चाहते हैं 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निर्भया के दोषियों को लिखित सूचना , बताएं - अपने परिजनों से अंतिम बार कब मिलना चाहते हैं 

नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप कांड के चारों दोषियों की फांसी की सजा 3 मार्च को सुबह 6 बजे होनी निर्धारित हुई है । इस सब के बीच जहां आरोपी अभी भी सजा से बचने के लिए जुगत लगाते नजर आ रहे हैं , वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को लिखित तौर पर सूचना दी है कि वह अपने परिजनों से अंतिम बार कब मिलना चाहते हैं , इसकी जानकारी दें । नए आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मुकेश और पवन अंतिम मुलाकात कर चुके हैं । ऐसे में दोषी अक्षय और विनय से भी परिजनों से अंतिम मुलाकात के लिए कहा जा चुका है । 

बता दें कि पटियाला हाइस कोर्ट ने 17 फरवरी को नया 'डेथ वारंट' जारी कर दोषियों की फांसी का दिन निर्धारित कर दिया है । हालांकि निर्भया के दोषियों की फांसी लगातार कानूनी-दांवपेच की वजह से टल जा रही है । 

अभी तक तीन आरोपियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं , जबकि चौथे आरोपी पवन गुप्ता के पास तीन विकल्प बाकी है । अभी तक न तो सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेविट पिटीशन लगाई है और न राष्ट्रपति से दया की गुहार की है । 


ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगर पवन गुप्ता अपने विकल्पों का इस्तेमाल करता है तो 3 मार्च की फांसी भी टल सकती है । ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर पवन की तरफ से फांसी के दिन से ठीक पहले यानी 29 फरवरी के बाद क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल की जाती है तो सुनवाई में समय लगने के कारण 3 मार्च की सुबह फांसी टल सकती है । इसके अलावा पवन के पास एक विकल्प ये भी है कि वो राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाये और जब तक राष्ट्रपति की ओर से इस संबंध में कोई फैसला आये तो उस कारण भी देरी हो सकती है । 

 

Todays Beets: